Home क्रिकेट T20 World Cup 2024:  टीम इंडिया के लिए सुपर-8 में कैसा होगा...

T20 World Cup 2024:  टीम इंडिया के लिए सुपर-8 में कैसा होगा चैलैंज, जानें सुपर-8 में भिड़ने वाली तीनों ही टीम के खिलाफ आंकड़ें

433

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच अब अपने दूसरे राउंड में पहुंचने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के पहले राउंड के बाद 20 में से 8 टीमें लगभग सुपर-8 में जगह बना चुकी हैं। सुपर-8 की टीमों के नाम तय होने के बाद अब इस दूसरे राउंड के 2 ग्रुप भी लगभग तैयार है। जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप-1 में है, जिनके साथ 3 अन्य टीमें भी शामिल होने जा रही हैं।

T20 World Cup 2024
Team India Super-8

सुपर-8 में टीम इंडिया के सामने होंगी ये 3 टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-8 राउंड में जिन 3 टीमों से टक्कर लेगी, उनके खिलाफ रिकॉर्ड की बात भी होनी चाहिए। भारत के सामने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों की चुनौती तय हो चुकी है, अब बची तीसरी टीम की बात तो वहां भी बांग्लादेश की टीम लगभग ग्रुप-1 में जगह बना चुकी है। अब टीम इंडिया को इन तीनों टीमों से अगले राउंड में लोहा लेना है। तो चलिए आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम का सुपर-8 में कैसा होगा चैलेंज, और इन 3 टीमों के खिलाफ कैसे हैं आंकड़ें…

T20 World Cup 2024
Team India

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की जीत ने इंग्लैंड को दिलाया सुपर-8 का टिकट, रोमांचक मैच में स्कॉटलैंड को हराया

भारत के इन सुपर-8 की टीमों के खिलाफ हेड टू हेड

20 जून वर्सेज अफगानिस्तान

भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-8 राउंड में अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने 20 जून को जा रहा है। अफगान टीम इस वर्ल्ड कप में काफी जोरदार प्रदर्शन कर रही है, जिनके खिलाफ टीम इंडिया की राह आसान नहीं होगी, लेकिन जब बात इस टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप और ओवर ऑल टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड की करें तो यहां पर भारत और अफगानिस्तान के बीच वैसे तो कुल 8 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 7 मैच जीते हैं, तो वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप के आंकड़ों की बात करें तो यहां पर दोनों ही टीमें 3 बार भिड़ी हैं, जिसमें भारत ने सभी मैच जीते हैं। ऐसे में साफ है कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।

22 जून वर्सेज बांग्लादेश

पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खासकर आईसीसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के साथ अलग ही राइवलरी देखने को मिलती है। भारतीय टीम का बांग्लादेश से सामना फैंस के लिए भी मजेदार होता है। सुपर-8 में भारत के ग्रुप में लगभग बांग्लादेश का नाम तय है। ऐसे में ये मैच 22 जून को होगा। इस मैच में टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड में बांग्लादेश से अब तक 4 मैच में कभी नहीं हारा है, तो वहीं ओवर ऑल टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत-बांग्लादेश के बीच 13 मैच खेले गए जिसमें भारत ने 12 और बांग्लादेश 1 ही मैच जीत सकी है।

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी दिग्गज टीमों के बाद एक और वर्ल्ड चैंपियन का पत्ता साफ

24 जून वर्सेज ऑस्ट्रेलिया

इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को होगी। दोनों ही टीमें जब इस मैच में आमने-सामने होंगी, तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच की यादें ताजा हो जाएंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेस्ट टीमें हैं, ऐसे में ये मुकाबला काफी कांटेदार होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच भारत ने जीते तो वहीं 2 मैच ऑस्ट्रेलिया के खाते में गए। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में अब तक के हेड टू हेड की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 19 मैच जीते हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को 11 मैच में सफलता मिली। 1 मैच बेनतीजा रहा।