T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में अब गिनती के घंटे शेष रह गए हैं। टी20 क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए सभी टीमें तैयार हैं, तो साथ ही स्टेज भी पूरी तरह से तैयार है। अब बस इंतजार है इस हाई वॉल्टेज टूर्नामेंट की शुरूआत का…इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया भी रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना 17 साल का खिताबी सूखा खत्म करने के उम्मीद के साथ उतरेगी।
टी20 वर्ल्ड कप में कैसा हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2007 के बाद से अब तक कोई टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। वो इस बार धोनी के धुरंधरों जैसा कारनामा दोहराने की कोशिश करेंगे। भारतीय टीम का स्क्वॉड इस वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पूरी तरह कमर कस चुका है। टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। इसी बीच चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया का इस टी20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन कैसा हो सकता है। तो डालते हैं टीम इंडिया के प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 के कॉम्बिनेशन पर एक नजर…
ओपनर कॉम्बिनेशन
भारतीय क्रिकेट टीम में पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली का नाम हो सकता है। इनमें से पारी की शुरुआत कौन कर सकता है? या ये कि ओपनिंग कॉम्बिनेशन कैसा हो सकता है? इसे देखे तो इसमें रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल का नाम रखा जा सकता है। ये दोनों ही मंझे हुए ओपनर बल्लेबाज हैं, तो साथ ही दाएं और बाएं हाथ का तालमेल भी मिल जाएगा।
मिडिल ऑर्डर कॉम्बिनेशन
ओपनिंग कॉम्बिनेशन के बाद अब बात टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की कर लेते हैं। भारतीय टीम के पास एक जबरदस्त मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम है। इसमें नंबर-3 पर विराट कोहली के बाद चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव के साथ ही हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, ऋषभ पंत हैं। टीम के बल्लेबाजी क्रम में बहुत ही गहरायी नजर आ रही है। जिसमें से हार्दिक पंड्या और रवीन्द्र जडेजा टीम को बॉलिंग का विकल्प भी प्रदान करते हैं।
बॉलिंग कॉम्बिनेशन
भारतीय टीम के गेंदबाजी में भी अच्छी खासी गहरायी दिखायी देती है। इनकी टीम में जसप्रीत बुमराह की अगुवायी में बॉलिंग आक्रमण में मोहम्मद सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह के रूप में अच्छा पेस अटैक है, तो वहीं इनके साथ ही बात स्पिनर्स की करें तो इसमें कुलदीप यादव हैं। कुलदीप का साथ देने के लिए रवीन्द्र जडेजा और साथ ही तेज गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या भी अच्छा ऑप्शन है। जिससे साथ ही है कि टीम की गेंदबाजी में अच्छा खासा तालमेल और मजबूती नजर आती है।
प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 पर एक नजर
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज