Home क्रिकेट T20 World Cup 2024: विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 1 या...

T20 World Cup 2024: विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में 1 या 2 नहीं बल्कि कर सकते हैं 3 कीर्तिमान अपने नाम

605

T20 World Cup 2024: किंग कोहली… रिकॉर्ड मशीन… या फिर रन मशीन… विराट कोहली अब तो इन्हीं कुछ नामों से जाने जाते हैं। विराट कोहली अब अपने करियर में उस पड़ाव पर खड़े हैं, जिनके लिए हर एक मैच में उतरना ही नया कीर्तिमान लिखवा जाता है। किंग कोहली रिकॉर्ड के उस शिखर पर खड़े हैं, जहां किसी और बल्लेबाज के लिए पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है, तो इसी बीच उनके रिकॉर्ड्स का सिलसिला अभी थमा नहीं है, बल्कि अब तो वो हर एक नए मैच में एक नए रन या कुछ और के साथ रिकॉर्ड्स की फेहरिस्त लंबी कर रहे हैं।

T20 World Cup 2024
Virat Kohli T20 World Cup

इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली बना सकते हैं ये 3 कीर्तिमान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 सिर पर खड़ा है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है। कोहली एक बार फिर से इस टी20 वर्ल्ड़ कप में अपने कद को और बी विराट करने के लिए उतरेंगे। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली के पास कुछ और रिकॉर्ड्स बनाने का मौका रहेगा। रिकॉर्ड किंग अपनी रिकॉर्ड लिस्ट को और भी बड़ा बनाने जा रहे हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज के पास 1 या 2 रिकॉर्ड नहीं बल्कि 3-3 रिकॉर्ड बनाने का मौका है। तो चलिए जानते हैं वो रिकॉर्ड्स जो इस वर्ल्ड कप में होंगे विराट कोहली के निशानें पर…

Virat Kohli
Virat Kohli

ये भी पढ़े-T20 World Cup 2024: वर्ल्ड चैंपिंयन टीम इंग्लैंड को लग सकता है बड़ा झटका, आईपीएल से स्वदेश लौटते ही ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन का तोड़ सकते हैं अपना ही रिकॉर्ड

विराट कोहली टी20 क्रिकेट के भी किंग रहे हैं, उन्होंने इस फॉर्मेट में जबरदस्त दमखम दिखाया है। जहां वो टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल करने में कामयाब रहे हैं। विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2014 के विश्व कप में 6 पारी में 4 फिफ्टी लगाकर कुल 319 रन बनाए थे। ये रिकॉर्ड किसी एक वर्ल्ड कप का सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड ह। विराट कोहली हाल ही में आईपीएल में 15 मैच में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने में कामयाब रहे थे। किंग कोहली की मौजूदा फॉर्म कुछ ऐसी है कि वो इस बार के वर्ल्ड कप में अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

टी20- वर्ल्ड कप इतिहास में बन सकते हैं 1500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

विश्व क्रिकेट में जब से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हुआ है, तभी से भले ही कोहली ना खेल रहे हो, लेकिन वो इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में 27 मैच की 25 पारी में 81.50 की औसत और करीब 131 की स्ट्राइक रेट से कोहली ने 1141 रन बनाए हैं। वो इस बार अगर 359 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 1500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने के रिकॉर्ड से 8 कदम दूर

वर्ल्ड क्रिकेट में अपना रूतबा हासिल कर चुके विराट कोहली इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में भी एक बड़ा कमाल करने के करीब खड़े हैं। विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में जलवा रहा है। यहां पर वो एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के बिल्कुल करीब हैं। कोहली इस मेगा इवेंट में अब तक 27 मैच में 103 चौके लगा चुके हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के रिकॉर्ड से केवल 8 चौके दूर हैं। वो इस बार के सीजन में अगर 8 चौके लगा देते हैं, तो विराट कोहली श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। माहेला जयवर्धने फिलहाल सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 31 मैच में 111 चौके लगाए हैं।