T20 World Cup 2024: आईपीएल के 17वें एडिशन के खत्म होने के बाद पूरे वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर जा टिकी हैं। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जिसमें हॉट फेवरेट टीम में से एक भारतीय क्रिकेट टीम भी अमेरिका पहुंचने के बाद वहां तैयारी में जुट गई है। टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादें से उतरेगी।
विराट, रोहित या सूर्या नहीं कर सके हैं, टी20 वर्ल्ड कप में ये कमाल
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कईं कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। इस मेगा इवेंट में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा है। जहां एक से एक दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं। मौजूदा टीम की बात करें तो इसमें भी विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े टी20 स्टार बल्लेबाज हैं, जिनमें अकेले के दम पर जीत दिलाने की माद्दा है। टीम इंडिया के पास विराट, रोहित और सूर्या के रूप में ऐसी रन मशीन हैं, जो इस बार भी धमाका कर सकते हैं। लेकिन वर्ल्ड कप में जो काम विराट, रोहित और सूर्या ना कर पाए हैं वो अब तक एक ही भारतीय बल्लेबाज कर सका है।
भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाला इकलौता बल्लेबाज
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव बहुत बड़े बल्लेबाज हैं, लेकिन इन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कभी भी शतक नहीं लगाया है। भले ही टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में रोहित शर्मा 5 शतक लगा चुके हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव के नाम 4 शतक है, तो वहीं 1 शतक विराट कोहली के नाम भी है। यानी ये 3 बल्लेबाज ही मिलकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 शतक लगा चुके हैं… लेकिन भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में इकलौता शतक लगाने वाला कोई और बल्लेबाज है।
सुरेश रैना के नाम है टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप का एकमात्र शतक
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम के लिए इकलौता शतक बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में इकलौता शतक लगाया है। रैना ने साल 2010 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। रैना ने इस मैच में 60 गेंद में 101 रन की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने अपना शतक 59 गेंद में पूरा किया था। इसके बाद से कोई भारतीय बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में शतक नहीं लगा सका है।