
T20 World Cup 2024: विश्व क्रिकेट में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे इस मेगा टूर्नामेंट के बाद वर्ल्ड लेवल का सबसे बड़ा टी20 इवेंट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। आईपीएल 2024 के खत्म होने के कुछ ही दिनों के बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का बिगुल बज जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही एक्साइटमेंट नजर आने लगा है। जहां हर एक टीम इस बड़े इवेंट के लिए अपने आपको तैयार करने की प्लानिंग बनाने लगी है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्या होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड?
टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब टीम इंडिया में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, ये भी एक सबसे बड़ा सवाल है। माना जा रहा है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कर दिया जाएगा। जिसके बाद इस टीम में बदलाव करने के लिए 25 मई तक की डैडलाइन दे रखी है। ऐसे में अब टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को जगह मिलने वाली है, इसे लेकर भी फैंस पूरी तरह से इंतजार कर रहे हैं, जिनका इंतजार तो वक्त पर ही खत्म होगा।

इरफान पठान ने बताया टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड, राहुल की अनदेखी
लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे इरफान पठान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी पसंद का 15 सदस्यीय स्क्वॉड का चयन किया है। इरफान पठान ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया में किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिलनी चाहिए। इसमें पठान ने भारत के लिए पिछले करीब एक 8 महीनों से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जगह नहीं देकर हर किसी को चौंका दिया है।
इरफान ने मोहसिन खान को भी दी है टीम में जगह
इरफान पठान ने अपनी इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही हार्दिक पंड्या, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को जगह दी है, तो साथ ही शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को चुना है। इसके अलावा पठान ने रवीन्द्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव को इस टीम का हिस्सा बनाया है, वहीं उन्होंने विकेटकीपर के लिए अपनी पसंद के 2 विकेटकीपर को जगह दी है, जिसमें ऋषभ पंत और जितेश शर्मा का नाम लिया है। तो वहीं उन्होंने केएल राहुल को नजरअंदाज कर दिया है। पठान ने इसके साथ ही गेंदबाजी में स्पिन के लिए कुलदीप और रवि बिश्नोई को जगह दी है, तो वहीं पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ एक चौंकानें वाला नाम मोहसिन खान को रखा है।
इरफान पठान के द्वारा टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम इंडिया
रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें