Home क्रिकेट Suryakumar Yadav: टी20 इंटरनेशनल में सूर्या ने रचा इतिहास, विराट कोहली को...

Suryakumar Yadav: टी20 इंटरनेशनल में सूर्या ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़ बने सबसे बड़े किंग

292

Suryakumar Yadav: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे बड़े किंग साबित हुए हैं। पिछले ही महीनें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का इस फॉर्मेट में अलग ही जादू चला है, जिन्होंने एक से एक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विराट कोहली अपने इसी शानदार प्रदर्शन से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किंग रहे हैं, जहां उनकी हुकुमत को कोई डिगा नहीं पाया था, लेकिन अब विराट कोहली एक रिकॉर्ड में किंग नहीं है, क्योंकि उनका ताज खुद उनके ही साथी खिलाड़ी ने छिन लिया है।

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

जी हां… अब विराट कोहली का एक रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है, जिसे टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ध्वस्त कर दिया है। मौजूदा वक्त में टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ एक तूफानी पारी खेली, इस पारी के बूते सूर्या ने विराट कोहली के किंगडम को हिला दिया और उनके रिकॉर्ड को तोड़कर खुद एक बड़े रिकॉर्ड के किंग बन बैठे हैं।

Suryakumar Yadav
Virat-Surya

ये भी पढ़े-Suryakumar Yadav: टीम इंडिया की टी20 कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव का पहला रिएक्शन, कह दी ये खास बात

सबसे कम 16 मैच में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीते सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जबरदस्त पारी खेली। शनिवार को खेले गए इस मैच मे सूर्या ने सिर्फ 26 गेंद में 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम इंडिया की जीत के नायक रहे। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में जीत के बूते प्लेयर ऑफ द मैच जीता और वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्या ने इस मैच में 16वां प्लेयर ऑफ द मैच जीता और वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के मामले में कोहली के बराबर आ गए।

विराट कोहली ने 125 मैच में जीते थे 16 प्लेयर ऑफ द मैच

लेकिन यहां सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 प्लेयर ऑफ द मैच तक पहुंचने में सिर्फ 69 मैच खेले, तो वहीं विराट कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए 125 मैच खेले थे। अब किंग कोहली के इस रिकॉर्ड को भी सूर्या आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं। सूर्या ने सबसे कम मैचों में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो सूर्या 69 मैच में 16 के स्कोर के साथ सबसे आगे हो चुके हैं, तो दूसरे नंबर पर विराट कोहली 125 मैच में 16 मैन ऑफ द मैच जीते।

इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा है, उन्होंने 91 मैच में 15 प्लेयर ऑफ द मैच जीते हैं, तो वहीं अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने 129 मैच में 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच हासिल किया है, तो वहीं भारत के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने 159 मैच में 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच जीता है। इसके साथ ही इन टॉप-5 खिलाड़ियों में अब सूर्या का नाम सबसे ऊपर आ गया है।