Home क्रिकेट Suryakumar Yadav: टीम इंडिया की टी20 कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव...

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया की टी20 कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव का पहला रिएक्शन, कह दी ये खास बात

316

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। जिसमें टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने हर किसी को हैरान करते हुए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम पर कप्तानी की मुहर लगायी। इसके साथ ही अब सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया का फ्यूचर टी20 फॉर्मेट का कप्तान माना जा रहा है।

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है टीम इंडिया का टी20 कप्तान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब को अपने नाम करने के बाद भारत के चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद फैंस के मन में ये सवाल हिचकोले मार रहा था कि टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान कौन होगा? भारतीय टीम की टी20 कप्तानी की रेस में हार्दिक पंड्या सबसे आगे माने जा रहे थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक को कप्तानी की रेस में पछाड़ दिया और अब वो भारतीय टीम की टी20 कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

ये भी पढ़े- Team India T20 Captain: कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान? सुलझने की जगह उलझती जा रही है पहेली, अब क्या बन रही है संभावना?

सूर्या का कप्तानी मिलने पर आया पहला रिएक्शन, फैंस का जताया आभार

भारतीय टीम की टी20 कप्तानी मिलने के बाद अब सूर्यकुमार यादव का पहला रिएक्शन सामने आया है। जिसमें सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी टीम इंडिया की जर्सी वाली फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, “आपके द्वारा दिए गए प्यार, समर्थन और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए बेहद शानदार रहे हैं, मैं इसे शब्दों में नहीं बता सकता। ये नई जिम्मेदारी अपने साथ ढेर सारी जिम्मेदारी और उत्साह लेकर आती है। मुझे उम्मीद है कि आपका समर्थन और आशीर्वाद मुझे मिलता रहेगा। यह सब भगवान किया गया है। ईश्वर महान हैं।“

https://www.instagram.com/p/C9m7UtjIQXI

सूर्यकुमार यादव के लिए होगी स्पेशल सीरीज

सूर्यकुमार यादव इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज की कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन ये उनके लिए स्पेशल सीरीज होगी, क्योंकि इस बार टीम में हार्दिक पंड्या भी मौजूद हैं, फिर भी वो कप्तानी करने वाले हैं। इसी के आधार पर वो भारत के 2026 के वर्ल्ड कप की कप्तानी के लिए अपने आपको मजबूत कर सकते हैं। श्रीलंका के इस दौरे पर भारत को 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया 22 जुलाई को भारत से श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएगी।