Home क्रिकेट Sanju Samson: संजू सैमसन के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका, ऐसा...

Sanju Samson: संजू सैमसन के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

9

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों हर किसी के बीच चर्चा का केन्द्र बने हुए हैं। टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले ही मैच में जबरदस्त शतक लगाने के बाद खास मुकाम हासिल किया है। वो विश्व क्रिकेट में लगातार 2 टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने तो वहीं ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने।

Sanju Samson
Sanju Samson T20

संजू सैमसन के पास इतिहास रचने का मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में शानदार शतक लगाने के बाद अभ संजू सैमसन के पास एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अगर वो रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और शतक लगा देते हैं, तो वो एक बहुत ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। और ऐसा विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने वाले इकलौते बल्लेबाज बन सकते हैं।

ये भी पढ़े-Team India: न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया में पड़ी फूट, कप्तान रोहित और कोच गंभीर हुए आमने-सामने

लगातार तीसरी सेंचुरी पूरी कर बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड

जी हां… केरल के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने अगर ग्केबरहा में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में भी एक और शतक लगाते हैं तो वो लगातार 3 टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज बन सकते हैं। संजू के पास ये बड़ा मौका होगा। क्योंकि वो इस वक्त कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाया था, जिसके बाद इस सीरीज के पहले ही मैच में एक और शतक के बाद वो लगातार 2 सेंचुरी ठोक चुके हैं।

संजू ने पिछले लगातार 2 टी20 इंटरनेशनल मैच में ठोके हैं शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के इस युवा बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में सिर्फ 47 गेंद में शतक लगाया था। तो वहीं इस पारी में उन्होंने 50 गेंद में 7 चौके और 10 छक्के लगाकर 107 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इससे पहले वो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में हैदराबाद में खेले गए आखिरी मैच में भी शतक लगाने में कामयाब रहे थे। जहां उन्होंने 47 गेंद में 11 चौके औप 8 छक्कों से 111 रन की पारी खेली थी। अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के राइली रोसो, फ्रांस के गस्टन मैकेन और इंग्लैंड के फिल साल्ट ऐसा कर चुके हैं।