Team India:वर्ल्ड क्रिकेट की सुपर पॉवर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक के बाद एक लगातार मिनी 3 हार….. और इस हार के बाद टीम इंडिया में मचा हाहाकार… कीवी टीम से मिली हार ने टीम इंडिया में फूट पैदा कर दी है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम 2 धड़ों में बंटती हुई नजर आ रही है। एक सनसनीखेज रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। दोनों के बीच इस वक्त दरार पड़ती हुई नजर आ रही है।

Team India
Team India

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरें

जी हां…भारतीय क्रिकेट टीम 2 भागों में बंटती हुई दिख रही है। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद टीम के कप्तान, कोच और चीफ सेलेक्टर की मीटिंग ली। बताया जा रहा है कि ये मीटिंग करीब 6 घंटें तक चली और इसमें कईं चौंकानें वाले खुलासे हुए हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि भारतीय टीम में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। टीम के कप्तान और कोच के बीच कईं मुद्दों को लेकर एकराय नहीं बन पा रही है और इसी वजह से दोनों के बीच अनबन की खबरें हैं।

यह भी पढ़े-बॉर्डर-गावस्कर में अगर टीम इंडिया का हुआ सूपड़ा साफ, तो BCCI रोहित समेत 4 खिलाड़ियों को दिखाएगी बाहर का रास्ता

गंभीर के कुछ फैसलों से खुश नहीं हैं रोहित शर्मा

पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर सवाल उठे या नहीं, लेकिन भारतीय थिंक टैंक गौतम गंभीर के साथ कई मुद्दों पर एकमत नहीं है। ऐसा माना जाता है कि भारतीय टीम में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए चयन में गौतम गंभीर का बड़ा योगदान रहा, लेकिन टीम मैनेजमेंट के बाकी लोग हेड कोच के फैसले से खुश नहीं थे।

बीसीसीआई ने कप्तान-कोच की मीटिंग के बाद किया खुलासा

बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफिसर ने पीटीआई से बात करते हुए नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि, यह छह घंटे की मैराथन बैठक थी, जो इस तरह की हार के बाद तय थी। भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहा है और बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि टीम वापस पटरी पर लौट आए। बोर्ड जानना चाहेगा कि थिंक-टैंक (जिसमें कोच गंभीर, कप्तान, रोहित और चीफ सेलेक्टर आगरकर) इस बारे में क्या सोच रहे हैं।

टीम में फुट की खबरों को लेकर हम सिर्फ रिपोर्ट्स के आधार पर बात रख रहे हैं। इसकी पुष्टी हम नहीं कर रहे हैं।