Home क्रिकेट IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की काया पलट करने के लिए ऋषभ...

IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की काया पलट करने के लिए ऋषभ ने लिया बड़ा फैसला, 30 वर्षीय इस धाकड़ गेंदबाज को किया टीम में शामिल

2720

Delhi Capitals : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हाल बेहाल है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2024 के सीजन में खेले 5 मुक़ाबलों में से 4 मुक़ाबलों में हार का सामना किया है. जिसके चलते मौजूद समय में पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम दसवें पायदान पर विराजमान है.

Delhi Capitals

ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपनी फ्रैंचाइज़ी के प्रदर्शन में काया पलट करने के लिए टीम स्क्वाड में एक 30 वर्षीय धाकड़ तेज गेंदबाज़ को मौका दिया है जो प्लेइंग 11 का हिस्सा बनकर टीम की गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट को मजबूती प्रदान कर सकता है.

लिजाद विलियम्स को किया टीम स्क्वाड में शामिल

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऑक्शन के दौरान हैरी ब्रूक को अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन उन्होंने आईपीएल के सीजन शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापिस ले लिया था. ऐसे में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक हैरी ब्रूक (Harry Brook) के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया था लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन की चौथी हार मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने टीम स्क्वाड में 30 वर्षीय धाकड़ तेज गेंदबाज़ लिजाद विलियम्स को शामिल किया है.

यह भी पढ़े : युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी ने IPL में दिखाया अपना कमाल, 182.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर फ्रेंचाइजी के लिए जीती हारी बाज़ी

एनरिक नॉर्टजे की जगह प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका

लिजाद विलियम्स (Lizaad Williams) एक साउथ अफ्रीकन तेज गेंदबाज़ है जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2021 में की थी. साउथ अफ्रीका के लिए लिजाद विलियम्स ने 2 टेस्ट, 4 वनडे और 11 टी20 मुक़ाबले खेले है लेकिन लिजाद विलियम्स को साउथ अफ्रीका क्रिकेट में काफीहाइली रेट किया जाता है. ऐसे में लिजाद विलियम्स (Lizaad Williams) को ऋषभ पंत आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे एनरिक नॉर्टजे की जगह प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला कर सकते है.

यह भी पढ़े : वानिंदु हसरंगा के बाद SRH को लगा एक और बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज भी हुआ PBKS के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर