Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने 17 महीनें बाद पहनी टीम इंडिया की जर्सी, नीली जर्सी पहनते ही इमोशनल हुए पंत, आपकी भी भर आएंगी आंखें

Rishabh Pant: एक क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ी खुशी तब आती है, जब उसे अपने नेशनल क्रिकेट टीम की जर्सी पहनने का मौका मिलता है। क्रिकेटर के जीवन में नेशनल टीम की जर्सी का एक अलग ही स्थान और अहसास होता है। भारत में भी लाखों बच्चे टीम इंडिया की जर्सी पहनने का सपना देखते हैं। जिसमें ये मौका हर किसी को नहीं मिलता है। जब टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलने में इतनी हायतौबा होती है, तो इसके बीच जब किसी प्लेयर के लिए एक बड़े अंतराल के बाद फिर से जर्सी पहनने का मौका मिले तो वो पल वाकई में बहुत ही बड़ा होता है।
17 महीनों का लंबा इंतजार, पंत को मिल गया टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका
जी हां… एक लंबा इंतजार… 17 महीनें बाद टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आखिरकार फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिल गया। 30 दिसंबर 2022 को एक कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से जख्मी होने के बाद से ऋषभ पंत लगातार टीम इंडिया से दूर रहे। उन्होंने करीब 15 महीनों के बाद आईपीएल में बल्ला थामा। और अब ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान में वापसी के बाद टीम इंडिया में भी खेलने को तैयार हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स का फोटो शूट हुआ.. जहां ऋषभ पंत ने करीब 17 महीनों बाद भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनी।
टीम इंडिया की जर्सी पहनने के बाद भावुक हुए पंत
एक लंबे इंतजार के बाद ऋषभ पंत को जब टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिला, तो वो इस पल को लेकर काफी भावुक हो गए। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने ट्वीटर हैंडल पर टीम इंडिया की जर्सी के साथ कुछ फोटो शेयर की है। इन फोटोज के साथ पंत ने भावुकता में कैप्शन में लिखा कि, “भगवान को धन्यवाद। भारतीय जर्सी पहनना मुझे कृतज्ञता, खुशी और गर्व से भर देता है। अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने से बेहतर कोई एहसास नहीं है।“
टीम इंडिया की जर्सी के साथ वापसी करना खास अहसास- ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनने के बाद इसे लेकर कहा कि, “इंडियन जर्सी में टीम के साथ वापसी करना एक अलग एहसास है, ये वो चीज है जिसे मैंने बहुत ही मिस किया। मुझे लगता है कि साथियों को देखना, मीटिंग करना और समय बिताना अच्छा है। खिलाड़ियों के साथ बातें करने और मजा करने में बहुत अच्छा लगा। हम अलग-अलग देशों में क्रिकेट खेलने में अभ्यस्त हैं। लेकिन यहां चीजें अलग हैं। हम पहली बार न्यूयॉर्क में नए विकेट्स पर खेलेंगे। ये एक नया चैलैंज है, क्रिकेट दुनियाभर में ग्रो कर रहा है। और यूएसए में भी हम ऐसा देख पा रहे हैं। नया पिच और नया सेटअप तैयार हुआ है और मौसम भी अलग है, तो हम इसके आदी हो रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इस टूर्नामेंट में वापसी करते हुए अपनी छाप छोड़ सकूं।“
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।