Prithvi Shaw: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बीते 3 साल से इंटरनेशनल लेवल पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है. पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है. इंग्लैंड में इस समय सभी काउंटी क्लब के बीच में डोमेस्टिक वनडे कप खेला जा रहा है.
इसी डोमेस्टिक वनडे कप के एक मुक़ाबले में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने बल्ले से कोहराम मचाते हुए महज 71 गेंदों पर रनों की पारी खेली दी है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि यह स्टार बल्लेबाज़ बेहद ही जोड़ से टीम इंडिया का दरवाज़ा खटखटा रहा है.
डरहम के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने खेली 97 रनों की पारी
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड में जारी डोमेस्टिक वनडे कप में डरहम के खिलाफ 71 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली. इस 97 रनों की पारी में पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का लगाया. पृथ्वी शॉ की इसी पारी की मदद से नॉर्थहेम्पटनशायर की टीम ने पारी में 260 रनों का स्कोर खड़ा किया. पृथ्वी शॉ अपनी काउंटी टीम को तो इस मुक़ाबले में जीत नहीं दिलवा सके लेकिन उनकी इस पारी से उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था.
बांग्लादेश सीरीज में मिल सकता है कमबैक का मौका
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अगर इंग्लैंड में जारी डोमेस्टिक वनडे कप में कुछ इसी तरह से खेलना कायम रहते है तो सिलेक्शन कमेटी युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को जल्द ही टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में चुन सकते है. इससे पहले पृथ्वी शॉ को आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) का कॉल अप रिप्लेसमेंट के तौर पर साल 2023 के शुरुआत में आया था.