Home क्रिकेट IPL 2025 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, टी20 में 7...

IPL 2025 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, टी20 में 7 शतक लगाने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ

4235

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सफर प्लेऑफ में जाकर समाप्त हुआ लेकिन फ्रेंचाइजी इस सीजन में आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर पाने में नाकामयाब रही. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के क्रिकेट समर्थकों के लिए आज हमारे पास एक बुरी खबर है क्योंकि फ्रेंचाइजी के दिग्गज को टीम मैनेजमेंट ने अब अगले आईपीएल ऑक्शन से पहले रिटेन करने का फैसला नहीं किया है.

RCB

जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि जिस दिग्गज बल्लेबाज़ के नाम टी20 क्रिकेट में 7 शतक दर्ज़ है वो अब अगले आईपीएल (IPL) सीजन से किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन नहीं करेगी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 के काफी मामूली रहा था. मैक्सवेल ने पिछले आईपीएल सीजन में खेले 10 मुक़ाबलों में 52 रन बनाने के साथ 6 विकेट झटके थे.

इसी बीच मीडिया में यह रिपोर्ट्स भी आ रही है कि ग्लेन मैक्सवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है. जिस वजह से इस बात के कयास काफी अधिक है कि ग्लेन मैक्सवेल अब अगले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा नहीं होंगे.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड में पृथ्वी शॉ ने बल्ले से मचाई आंधी, 58 गेंदों पर इतने रन ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

टी20 क्रिकेट में मैक्सवेल के नाम दर्ज़ है 7 शतक

टी20 क्रिकेट में दिग्गज की उपाधि हासिल करने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अब तक अपने करियर में 400 से अधिक टी20 मुक़ाबले खेल लिए है. ग्लेन मैक्सवेल ने इस दौरान अपने टी20 करियर में 7 शतक लगाए है. जिसमें से 5 शतक तो मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में इंटरनेशनल लेवल पर बनाए है.

यह भी पढ़े: कुमार संगाकारा से राजस्थान रॉयल्स जल्द करेगी इस्तीफे की मांग, संजू सैमसन के मेंटर बनेंगे नए हेड कोच