Prithvi Shaw: टीम इंडिया मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे पर है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज में 3-0 से जीत अर्जित की है. वहीं अब जल्द ही टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी.

Prithvi Shaw

इसी बीच पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जिन्होंने 4 वर्ष पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट मैच खेला था वो इस समय अपने बल्ले का प्रचंड रूप दिखा रहे है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अगले महीने शुरू होने वाले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया में मौका दे सकती है. जिस कारण से कुछ क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि इससे टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल की प्लेइंग 11 में जगह को खतरा आ सकता है.

पृथ्वी शॉ ने क्रिकेट फील्ड पर दिखाया अपना प्रचंड रूप

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मौजूदा समय में इंग्लैंड में जारी डोमेस्टिक वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेल रहे है. नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए हाल ही में हुए एक मुक़ाबले में पृथ्वी शॉ ने मिड्डलसेक्स के खिलाफ 58 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की इस पारी के दौरान खेली गई कुछ शॉट्स के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ को जल्द ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, टी20 में 7 शतक लगाने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ

4 साल बाद पृथ्वी शॉ को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने टीम इंडिया के लिए अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी वहीं पृथ्वी शॉ के आखिरी टेस्ट मैच की बात करें तो वो उन्होंने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. तब से लेकर अब तक पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि शॉ के इंग्लैंड में दिखाए गए प्रदर्शन के आधार पर उनके नाम पर टीम इंडिया (Team India) के लिए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के सिलेक्शन के दौरान विचार जरूर किया जा सकता है.

गिल- जायसवाल की प्लेइंग 11 में जगह पड़ सकती है खतरे में

टीम इंडिया (Team India) के बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान अगर पृथ्वी शॉ की टीम स्क्वॉड में एंट्री हो जाती है तो ऐसे में यह लगभग तय है कि रोहित शर्मा सीनियर प्लेयर होने के लिहाज से शुभमन और यशस्वी के बजाए अपने साथ ओपनिंग करने का मौका पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को प्रदान कर सकते है.जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ के टीम इंडिया में कमबैक करने से शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह को खतरा पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: संजू सैमसन अब होंगे टी20 इंटरनेशनल से बाहर, महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह