Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को मिलेगा नया कोच, क्या गौतम गंभीर की होगी छुट्टी?

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की 1-3 से करारी हार हुई थी। इस हार के बाद से ही बीसीसीआई अब टीम इंडिया में बदलाव को लेकर एक्शन में आ गई है। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के हार के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की शैली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं और उनके लिए अब आगे ही राह आसान नहीं मानी जा रही है।

टीम इंडिया को मिलेगा नया बल्लेबाजी कोच

इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम को एक नया कोच मिलने जा रहा है। जी हां… वैसे ये हेड कोच नहीं बल्कि टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच सामने आने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में गौतम गंभीर को अपना 5वां नया साथी मिलने वाला है। बोर्ड ने टीम के नए बल्लेबाजी कोच के लिए पूर्व रणजी क्रिकेटर सितांशु कोटक के नाम पर मुहर लगाने का संकेत दिया है।

ये भी पढ़े- T20 International Debut: 4 भारतीय बल्लेबाज जो अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में नहीं खोल सके खाता, अभिषेक शर्मा का भी जुड़ा नाम

सितांशु कोटक बन सकते हैं भारतीय टीम के नए बल्लेबाजी कोच

मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही खबरों की माने तो बीसीसीआई टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच पर विचार कर रही है। इसके लिए भारत-ए के मौजूदा कोच सितांशु कोटक का नाम सामने आ रहा है। इस रिपोर्ट की माने तो बोर्ड सितांशु कोटक को नया बैटिंग कोच बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। टीम इंडिया के पास अब तक बल्लेबाजी कोच की जगह खाली है। और अब ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के बाद बल्लेबाजी कोच की जगह को भरने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

सितांशु कोटक फिलहाल हैं इंडिया-ए के कोच

भारतीय घरेलू क्रिकेट में सितांशु कोटक को जबरदस्त अनुभव हासिल है। वो सौराष्ट्र की टीम के लिए 1992-93 से डेब्यू करने के बाद 2013 तक खेलते रहे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 130 मैचों में करीब 42 की औसत से 15 शतक और 55 अर्धशतकीय पारी के बूते 8061 रन बनाए। उनके इसी अनुभव और कोचिंग स्किल्स को देखते हुए उन्हें इंडिया-ए का कोच बनाया गया है और अब भारतीय टीम की बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी मिल सकती है।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।