Home क्रिकेट न्यूज़ टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले दो देशो से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने...

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले दो देशो से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले इस दिग्गज ने लिया बड़ा फैसला, 30 की उम्र में अचानक किया संन्यास का ऐलान

1008

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने में अब चंद घंटो का समय बाकि है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले 30 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर लिया है. जिसके बाद से पूरा क्रिकेटिंग जगत इस विषय पर चर्चा करते हुए नज़र आ रहा है कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक से संन्यास का ऐलान क्यों कर दिया है?

T20 World Cup 2024

विकेटकीपर बल्लेबाज बर्नाडाइन बेजुइडेनहाउट ने लिया संन्यास का फैसला

न्यूजीलैंड के लिए मौजूदा समय में इंटरनेशनल लेवल पर विकेटकीपर बल्लेबाज का रोल निभाने वाली बर्नाडाइन बेजुइडेनहाउट (Bernadine Bezuidenhout) ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस महिला विकेटकीपर बल्लेबाज बर्नाडाइन बेजुइडेनहाउट (Bernadine Bezuidenhout) ने न्यूजीलैंड के लिए खेलने से पहले साउथ अफ्रीका का भी प्रतिनिधित्व किया हुआ है.

यह भी पढ़े : टीम इंडिया के दिग्गज ने संन्यास लेकर चंद दिनों के अंदर संभाली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस टीम के लिए मेंटर की भूमिका में आएंगे नज़र

इस कारण से 30 वर्ष की उम्र में बर्नाडाइन बेजुइडेनहाउट ने किया संन्यास का ऐलान

न्यूजीलैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ बर्नाडाइन बेजुइडेनहाउट ( Bernadine Bezuidenhout) ने संन्यास लेने के बाद अपने बयान में कहा कि

“मैं पिछले कुछ समय से अपने काम और खेल करियर के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष कर रही हूं और बहुत विचार के बाद मुझे लगता है कि यह EPIC स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट पर फोकस करने और अपना पूरा ध्यान लगाने का सही समय है”

यह भी पढ़े : 293 दिनों के बाद टीम इंडिया के खेलता नजर आएगा यह खिलाड़ी, वापसी के लिए लंबे समय से कर रहा था इंतजार