IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को खत्म करने के बाद अब इंग्लैंड से घरेलू सीरीज के लिए तैयार है। इंग्लिश टीम से घर में होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से शुरू हो रही 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए शनिवार को बीसीसीआई की चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम का सेलेक्शन कर दिया है।

IND vs ENG
Team India T20 vs ENG

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी की वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की लंबे समय के बाद वापसी हो चुकी है। टीम इंडिया से नवंबर 2023 से ही बाहर रहने के बाद आखिरकार मोहम्मद शमी की 14 महीनों के बाद मेन इन ब्ल्यू में वापसी हो चुकी है। जिसके बाद फैंस का शमी को देखने का इंतजार भी खत्म होने जा रहा है।

ये भी पढ़े-IPL 2023: फ्लॉप शो के बीच सूर्यकुमार यादव मिल गया गुरुमंत्र, रवि शास्त्री की इस सलाह से वापसी कर सकते हैं सूर्या

अक्षर पटेल को मिली उपकप्तानी, हार्दिक खाली हाथ

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव का डिप्टी भी फिक्स कर दिया गया है, और ये जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को मिली है। अक्षर पटेल के लिए ये बहुत बड़ी खबर है। इसके अलावा टीम में हर्षित राणा को मौका मिला है। तो वहीं अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई के अलावा नितीश कुमार रेड्डी और तिलक वर्मा जैसे युवा सितारें भी टीम का हिस्सा हैं।

वहीं टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रिंकू सिंह को लिया गया है। तो वहीं अर्शदीप सिंह और दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया गया है। इस तरह से ये टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने के लिए उतरेगी।

वहीं पिछले दौरे पर शामिल खिलाड़ियों में रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, विजय कुमार वैशाख, यश दयाल और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब इस टीम के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि इसी टीम के काफी प्लेयर भारत के लिए अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनते हुए देखे जा सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)