IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में जब बात विकेटकीपर बल्लेबाजों की करें तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कतार में खड़े हैं। जिसमें टी20 फॉर्मेट की बात करें तो इसकी सूची बहुत लंबी है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से मजबूत दावा ठोकते रहे हैं। इस लिस्ट में संजू सैमसन से लेकर ऋषभ पंत हैं, तो साथ ही ईशान किशन से लेकर ध्रुव जुरेल हैं। इनके अलावा जितेश शर्मा और कुछ और विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं।

Sanju Samson-Rishabh Pant
IPL 2025

केविन पीटरसन ने केएल राहुल को बताया सबसे अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज

लेकिन इनमें से केएल राहुल के नाम पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता है। वैसे केएल राहुल वनडे और टेस्ट में तो कमाल कर रहे हैं। लेकिन उन्हें पिछले काफी समय से टीम इंडिया की टी20 टीम से बाहर किया हुआ है। लेकिन इसी केएल राहुल को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे सही विकल्प मानते हैं। केविन पीटरसन का मानना है कि केएल राहुल में एक खिलाड़ी के तौर पर हर परिस्थिति में खुद को ढालने की क्षमता है।

ये भी पढ़े-     आईपीएल 2024 के साथ केएल राहुल ही नहीं, इन 2 कप्तानों की भी कप्तानी से हो सकती है छुट्टी          

भारत के लिए कई साल से केएल राहुल बल्लेबाजी में अच्छा उदाहरण- पीटरसन

दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी के खिलाफ घर में खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बावजूद भी दिल्ली कैपिटल्स टीम के मेंटॉर केविन पीटरसन ने कहा कि,"मुझे लगता है कि आपके पास बहुत सारे सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन, जिस तरह से केएल राहुल अब क्रिकेट खेल रहे हैं, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने और भारत के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए मेरी पहली पसंद होंगे।"

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि, "केएल पिछले साल से लेकर अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने देखा कि कैसे उन्होंने भारत के लिए कुछ मैच फिनिश किए, दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी इसका उदाहरण है। मैंने राहुल में कई बदलाव देखे। एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने उन चुनौतियों को स्वीकार किया कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी में कहां कितना सुधार करना है। अच्छी बात यह है कि उनके खेल में सुधार देखने को मिल रहा है. वह काफी सकारात्मक हैं। वह मैच से पहले जिस तरह से अभ्यास करते हैं, वह खेल के प्रति उनकी भावना को जाहिर करता है।

आईपीएल 2025 में कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं केएल राहुल

आपको बता दें कि केएल राहुल आईपीएल के इस सीजन में नई टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेल रहे हैं। लेकिन उनकी फॉर्म में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वो लगातार निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद तक अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें वो 60.67 की औसत और करीब 146 की स्ट्राइक रेट के साथ 364 रन बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं। राहुल की फॉर्म इस सीजन भी बरकरार देखने को मिल रही है।