IPL Mega Auction 2025: विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का रोमांच एक बार फिर से शुरू होने का इंतजार है। अभी तो इस लीग के अगले साल होने वाले सत्र की शुरुआत होने में कईं महीनें बचे हैं, लेकिन इससे पहले होने वाले मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) को लेकर फैंस ही नहीं बल्कि टीमों के खिलाड़ियों और हर कोई फ्रेंचाइजी बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
आरसीबी इन 3 विदेशी खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले हाल ही में बोर्ड ने रिटेंशन पॉलिसी के नियम को जारी कर दिया है। ऐसे सभी टीमें अपने रिटेन-रिलीज प्लेयर्स को लेकर माथापच्ची कर रही है। इसी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के रिलीज खिलाड़ियों पर हर किसी की नजरें लगी हुई हैं। इस टीम को अपने पहले खिताब का इंतजार है, ऐसे में वो कहीं ना कहीं इस बार सोच-समझकर अपने खिलाड़ियों को रिटेन करेगी। जिससे वो कईं दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं आरसीबी किन 3 बड़े विदेशी खिलाड़ियों को कर सकती है बाहर…
ये भी पढ़े- IPL 2025: क्या मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या को करेगी रिटेन? दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट ने दी चौंकानें वाली सलाह
3. अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर अल्जारी जोसेफ इस वक्त उनकी टीम के अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन आईपीएल में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। वो पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ बड़ी प्राइज के साथ जुड़े थे, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। अल्जारी को 2024 में 3 मैच खेलने का मौका मिला। वो इस दौरान गेंदबाजी से 1 ही विकेट ले सके, तो वहीं बल्ले से खाता तक नहीं खोल सके। ऐसे में इस कैरेबियन खिलाड़ी को रिलीज करना तय हो चुका है।
2. ग्लेन मैक्सवेल
जब इस प्लेयर का वक्त चल रहा हो, तो इसके सामने कितना भी बड़ा गेंदबाज आ जाए, ये उसकी आसानी से धज्जियां उड़ा सकता है। यहां हम ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की बात कर रहे हैं। मैक्सवेल पिछले कुछ साल से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं, वो इस टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन मैक्सी का पिछले सीजन का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। वो पिछले सीजन 12 मैच में सिर्फ 52 रन बना सके थे। इसके बाद अब आरसीबी इस खूंखार बल्लेबाज से पीछा छुड़ाना चाहेगी।
1.फाफ डू प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डू प्लेसिस को टीम मैनेजमेंट ने 2022 से कप्तानी सौंपी है, लेकिन अब तक वो टीम को इतना खास कामयाबी नहीं दिला सके। दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने प्रदर्शन भी शानदार किया है, जिन्होंने पिछले 3 सीजन में रनों का अंबार लगाया है। फिर भी उन्हें रिलीज किए जाने की पूरी संभावना है। क्योंकि आरसीबी उन्हें रिटेन प्लेयर के तौर पर 11 करोड़ रुपये देना नहीं चाहेगी।