Home क्रिकेट IPL 2025: क्या मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या को करेगी रिटेन? दिग्गज क्रिकेट...

IPL 2025: क्या मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या को करेगी रिटेन? दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट ने दी चौंकानें वाली सलाह

68

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सीजन के लिए रोडमैप तैयार होना शुरू हो गया है। जहां शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रिटेंशन पॉलिसी के नियम को जारी कर दिया है। रिटेंशन नियम सामने आने के बाद से ही अब सभी टीमें इसकी प्लानिंग तैयार करने में जुट गई हैं। आईपीएल में खेल रही सभी फ्रेंचाइजी को अपने पुराने खिलाड़ियों में से 5 खिलाड़ियों को रिटेन और 1 खिलाड़ी को राइट टू मैच करने का अधिकार दे दिया गया है, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपने रिटेन प्लेयर्स को लेकर माथा पच्ची करेगी। जिसमें मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी पर सबसे ज्यादा नजरें बनी हुई हैं।

IPL 2025
Hardik Pandya IPL

मुंबई इंडियंस के द्वारा क्या हार्दिक पंड्या को करना चाहिए रिटेन?

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए कप्तान के तौर पर इस फ्रेंचाइजी के लिए पहला सीजन काफी खराब रहा। वो नीली जर्सी में कप्तानी करते हुए बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जिसके बाद अब हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस रिटेन करने से पहले जरूर विचार करेगी। अब सवाल ये उठता है कि क्या मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या को रिटेन प्लेयर्स की सूची में शामिल करेगी। या फिर आरटीएम से उन्हें अपने पाले में करेगी। इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि हार्दिक को रिटेन करना चाहिए या आरटीएम से अपने साथ लेना चाहिए।

ये भी पढ़े-IPL Retention Rule: आईपीएल के रिटेंशन नियमों की तस्वीर हुई साफ, रिटेंशन के नए नियमों ने उड़ाई फ्रेंचाइजियों और खिलाड़ियों की नींद

अजय जडेजा ने दी खास सलाह, कहा- हार्दिक को नहीं करना चाहिए रिटेन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजय जडेजा ने कलर्स सिनेप्लेक्स पर बात करते हुए कहा कि, मेरे हिसाब से, मुंबई इंडियंस को मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहिए, क्योंकि आप इस तरह के प्लेयर्स को गवांना नहीं चाहेंगे। अगर इस तरह के खिलाड़ी ऑक्शन में जाएंगे तो तकरीबन सारी टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी। इन तीनों के अलावा तिलक वर्मा को रिटेन करना चाहिए। जबकि हार्दिक पंड्या के लिए राइट टू मैच कार्ड (RTM) का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प होगा।

अजय जडेजा ने कहा- हार्दिक अच्छे प्लेयर, लेकिन मुंबई नहीं करेगी ज्यादा पैसे खर्च

अजय जडेजा ने आगे कहा कि, हार्दिक पंड्या बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन इंजरी ने इस ऑलराउंडर के खेल को प्रभावित किया है। साथ ही चूंकि अब हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं, तो मुझे लगता है आईपीएल टीमें हार्दिक पंड्या पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करेंगी, ऐसे में मुंबई इंडियंस आरटीएम का इस्तेमाल कर फिर अपने साथ जोड़ सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अजय जडेजा की इस हैरान करने वाली सलाह के अनुसार ही मुंबई इंडियंस काम करेगी, या फिर हार्दिक को रिटेन करेगी।