IPL 2024: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े और रोचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का मंच सजने वाला है। इस मेगा टी20 लीग के इस एडिशन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस का उतावलापन बढ़ता ही जा रहा है। फैंस दिल थामकर इस 2024 (IPL 2024) के एडिशन के शुरू होने जा इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इन फैंस एक बहुत ही बड़ा और करारा झटका लगने वाला है, क्योंकि उनके अपने कुछ चहेते भारतीय खिलाड़ी इस बार पूरा सीजन नहीं खेलने वाले हैं!
आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के स्टार खिलाडी!
जी हां… आपने सही पढ़ा… टीम इंडिया के सबसे बड़े और नामचीन चेहरे जिसमें विराट कोहली(Virat Kohli), रोहित शर्मा(Rohit Sharma), रवीन्द्र जडेजा(Ravindra Jadeja), सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ी आपको पूरे सीजन में खेलते हुए नजर ना आएं। क्योंकि बीसीसीआई इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के इन स्टार खिलाड़ियों के वर्क मैनेजमेंट को लेकर बहुत ही गंभीर दिख रही है। जिसमें टीम इंडिया के इन बड़े खिलाड़ियों में से किसी के साथ भी फिटनेस और थकावट जैसी चीजों से बचने के लिए बीसीसीआई ने एक बड़ा तैयारी की है।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बनाया प्लान
बोर्ड ने दो-टूक अंदाज में आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों को कह दिया है कि वो इस बार टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों को पूरा सीजन ना खिलवाएं, बल्कि उन्हें बीच-बीच में ब्रेक दें। विराट कोहली हो या रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) हो या रवीन्द्र जडेजा या फिर हार्दिक पंड्या हो या सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav)…. इन खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय है। और वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इसी वर्ल्ड कप को देखते हुए ही बोर्ड ने इस बड़े कदम को उठाने की तैयारी कर ली है।
फ्रेंचाइजियों को दिया सख्त निर्देश, टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बीच-बीच में दें रेस्ट
जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई इस बार खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करना चाहती है। जिसके लिए वो फ्रेंचाइजी पर सख्त रवैया अपनाने की तैयारी में है। पीटीआई भाषा के साथ बात करते हुए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि, “आईपीएल फ्रेंचाइजियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई द्वारा निर्धारित वर्कलोड मैनेजमेंट दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।“
इसके बाद जय शाह ने कहा कि, “बोर्ड का आदेश है। बोर्ड सर्वोच्च संस्था है और वह जो भी फैसला करेगी फ्रेंचाइजियों को उसका पालन करना होगा। हम फ्रेंचाइजी से ऊपर हैं। अगर खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलना है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी में उपस्थित होना होगा और अपने प्रदेश के लिए खेलना होगा।“
टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बोर्ड नहीं लेना चाहता है कोई जोखिम
बीसीसीआई (BCCI) चाहता है कि खिलाड़ी वर्ल्ड कप में पूरी तरह से तरो-ताजा होकर खेले, क्योंकि आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद ही एक हफ्ते में टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। ऐसे में बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों को इन बड़े दिग्गजों को लगातार मौके ना देने की बात नहीं कही है, बल्कि इन्होंने फ्रेंचाइजियों को सख्त चेतावनी दे डाली है। ऐसे में अब फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को लेकर क्या स्टेंड अपनाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।