Home क्रिकेट IPL 2024: आईपीएल-17 के इंतजार के बीच जानें कैसे रहे थे पिछले...

IPL 2024: आईपीएल-17 के इंतजार के बीच जानें कैसे रहे थे पिछले सीजन के फैक्ट्स, चलिए देखते हैं IPL 2023 Recap

149

IPL 2024: वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़े क्रांतिकारी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का रोमांच अब कुछ ही दिनों के बाद चढ़नें वाला है। इस मेगा टी20 लीग का बेसब्री से इंतजार है, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होनी है। आईपीएल के इस सीजन के तड़के का मजा उठाने के लिए फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं। जब से पिछले ही महीनें आईपीएल का शेड्यूल जारी हुआ है उसके बाद से ही इसकी चर्चा दिनों-दिन तेज होती जा रही है। आईपीएल के इस सत्र की चर्चा के बीच आपको हम इस आर्टिकल में खास जानकारी देने जा रहे हैं।

IPL 2024
IPL 2023 Facts

आईपीएल के पिछले सत्र के फैक्ट्स, IPL 2023 का Recap

आईपीएल 2024 तो अब शुरू होने में कुछ ही दिन दूर खड़ा है, इसी बीच क्या आप आईपीएल के पिछले सीजन यानी 2023 के सत्र के फैक्ट्स जानते हैं। क्या पिछले सीजन के ऑरेंज कैप से लेकर पर्पल कैप होल्डर के बारे में जानते हैं। तो चलिए आपको आईपीएल 2024 की चर्चा के बीच कराते हैं आईपीएल 2023 की यादें ताजा जहां आपको बताते हैं, पिछले साल खेले गए सीजन में किस टीम के सिर सजा चैंपियन का ताज तो कौन रहा रनरअप, जानें ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर के साथ ही देखे पिछले साल कितने लगे चौके और छक्के, तो कितने लगे शतक और फिफ्टी, देखिए सबकुछ इस एक आर्टिकल में… चलिए जानतें हैं IPL 2023 का Recap…

IPL 2024
IPL 2023 Final

ये भी पढ़े-IPL 2024: आईपीएल की इकलौती टीम जिसनें Eliminator मैच खेलने के बाद जीता खिताब

#विनर टीम- चेन्नई सुपर किंग्स:- महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब को अपने नाम किया। इस टाइटल के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का ये 5वां खिताब रहा।

#रनरअप टीम- गुजरात टाइटंस:- हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरे सत्र में फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन ये टीम लगातार दूसरे खिताब से चूक गई और उन्हें सीएसके से हार का सामना करना पड़ा। वो यहां पर रनरअप रहे।

#ऑरेंज कैप होल्डर- शुभमन गिल (890 रन):- आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल एक अलग ही लय में दिखे। उन्होंने पूरे सीजन में खेले कुल 17 मैचों में सबसे ज्यादा 890 रन ठोके। इस दौरान गिल ने 3 शतक के साथ ही 4 फिफ्टी अपने नाम की।

#पर्पल कैप होल्डर- मोहम्मद शमी (28 विकेट):- आईपीएल 2023 में रनरअप रहने वाली टीम गुजरात टाइटंस के तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 17 मैचों में 18.64 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 28 विकेट झटके।

#कुल चौके- 2174 चौके:-  आईपीएल के इस सीजन में खेले गए कुल 74 मैचों में सभी टीमों की तरफ से कुल 2174 चौके लगे। जिसमें सबसे ज्यादा चौके लगाने का कमाल गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल ने किया। गिल के बल्ले से कुल 85 चौके निकले।

#कुल छक्के- 1124 छक्के :-  इस 2023 के सीजन में खेले गए 74 मैचों में 1124 चौके लगे। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में ही सिमट गई, लेकिन उनके कप्तान फाफ डू प्लेसिस के नाम सबसे ज्यादा 36 छक्के रहे।

#कुल शतक- 12 शतक:- आईपीएल के पिछले सीजन की बात करें तो सभी टीमों के बल्लेबाजों को मिलाकर कुल 12 शतक लगे। जो 74 मैचों में बने।

#कुल अर्धशतक- 141 फिफ्टी:- पिछले साल हुए सीजन में कुल 74 मैच खेले गए, जिसमें सभी टीमों के बल्लेबाजों की ओर से पूरे सीजन में 141 अर्धशतक निकले।

#मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर- शुभमन गिल (343 पॉइंट्स):- आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल सबसे ज्यादा वेल्यू रखने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें 343 पॉइंट्स के साथ मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया।

#फेयर प्ले अवार्ड- दिल्ली कैपिटल्स (141 पॉइंट्स):- दिल्ली कैपटल्स की टीम को उनसे अच्छे व्यवहार और अच्छे खेल के लिए फेयर प्ले अवार्ड से सम्मानित किया, उन्होंने 141 फेयर प्ले पॉइंट्स अपने नाम किए।