Home क्रिकेट आई पी एल 2008 से 2022 तक कौन सा खिलाड़ी किस सीजन...

आई पी एल 2008 से 2022 तक कौन सा खिलाड़ी किस सीजन में बना प्लेयर आॅफ टूर्नामेंट ।

271

आई पी एल 2008 का फाईनल मुकाबला राजस्थान ने जिता था । मगर एक बार फिर फाईनल तक का सफर तय करने के बाद राजस्थान इतिहास दोहराने में नाकामयाब रही । आई पी एल 2022 का फाईनल मुकाबला राजस्थान और गुजरात के बिच खेला गया जिसमें गुजरात को जित मिलि । 2008 में जब राजस्थान ने फाईनल जिता था उस वक्त राजस्थान के कपतान शेन वार्न थे, जो कि अब इस दुनिया में नही रहें ।

ipl 2008 to 2022 player of the tournament
ipl 2008 to 2022 player of the tournament


तो आईये जानते हैं 2008 से लेकर 2022 तक कौन सा खिलाड़ी किस सीजन में बना प्लेयर आॅफ टूर्नामेंट ।


2008- आई पी एल का पहला सीजन था । जिसमें राजस्थान राॅयल्स की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में शेन वाटसन प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।
2009- आई पी एल का दुसरा सीजन था । जिसमें डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में एडम गिलक्रिस्ट प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।
2010- आई पी एल का तीसरा सीजन था । जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में सचिन तेंदुलकर प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।


2011- आई पी एल का चैथा सीजन था । इसमें भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में क्रिस गेल प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।
2012- आई पी एल का पाॅचवां सीजन था । इस सीजन कोलकत्ता नाईट राइर्डस की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में सुनिल नरेन प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।
2013- आई पी एल का छट्ठा सीजन था । इस सीजन मुम्बई इडियंस की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में शेन वाटसन प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।


2014- आई पी एल का सतवां सीजन था । इस सीजन कोलकत्ता नाईट राइर्डस की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।
2015- आई पी एल का आठवां सीजन था । इस सीजन मुम्बई इडियंस की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में आंद्रे रसेल प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।
2016- आई पी एल का नौवां सीजन था । जिसमें सनराईजर्स हैदराबाद की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में विराट कोहली प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।


2017- आई पी एल का दसवां सीजन था । इस सीजन मुम्बई इडियंस की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में बेन स्टोक्स प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।
2018- आई पी एल का ग्यारहवां सीजन था । जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में सुनिल नरेन प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।
2019- आई पी एल का बारहवां सीजन था । इस सीजन मुम्बई इडियंस की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में आंद्रे रसेल प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।


2020- आई पी एल का तेरहवां सीजन था । इस सीजन मुम्बई इडियंस की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में जोफ्रा आर्चर प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।
2021- आई पी एल का चैदहवां सीजन था । जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम विजेता हुई थी, और उस सीजन में हर्षल पटेल प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए थे ।
2022- आई पी एल का पंद्रहवां सीजन था । जिसमें गुजरात की टीम विजेता हुई है, और इस सीजन में जोस बटलर प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट हुए है।