India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। इन दोनों ही सबसे मजबूत टीमों के बीच कंगारू सरजमीं पर 5 मैचों की हाई वॉल्टेज टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में हो रहे इस दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत पर पूरी तरह से दबाव बना दिया है।

India vs Australia
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज

एलिडेट टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने लूट ली महफिल

एडिलेड टेस्ट मैच के पहले ही दिन जहां एक तरफ से ऑस्ट्रेलिया की टीम की गेंदबाजी का जादू चला, लेकिन दिन खत्म होते-होते भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने महफिल लूट ली। भले ही पिंक बॉल से खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम रहा, लेकिन मोहम्मद सिराज ने जो किया वो इतना हैरान करने वाला था कि सोशल मीडिया पर इनके नाम की धूम मच गई है।

यह भी पढ़े-T20WC 2022:  नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को बनाया उलटफेर का शिकार, एक झटके में ग्रुप-2 के बदल डाले समीकरण, टीम इंडिया सेमीफाइनल में

मोहम्मद सिराज ने डाली 181.6 kmph की स्पीड से गेंद?

जी हां… एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने हैरान करने वाली स्पीड से गेंद डाल दी। अब अब सोच रहे होंगे कि कब हुआ। तो चलिए बताते हैं आपको… इस डे-नाइट टेस्ट मैच में सिराज की एक गेंद की स्पीड अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा दिखायी गई। जहां उनकी गेंद 181.6 kmph की गति से दर्ज की गई। इस स्पीड से मैच देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गई और उन्हें समझ ही नहीं आया कि ये क्या हुआ। इतनी स्पीड से कोई गेंद डाल सकता है क्या?

तकनीकि खराबी के कारण 181.6 kmph की स्पीड की दिखायी गेंद

लेकिन ये टेक्निकली गड़बड़ी के कारण हुआ है। दरअसल भारतीय टीम के पहले दिन के खेल में 180 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पारी शुरू की। इस पारी के दौरान 24वें ओवर में ये नजारा देखने को मिला। जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। उनके ओवर की 5वीं गेंद को 181.6 kmph की स्पीड की दिखायी गई। इसे देखकर दर्शक हैरान रह गए। लेकिन बाद में पता चला कि ये ब्रॉडकास्टर की गलती से हो गया। लेकिन जो भी हो सिराज ने मैच खत्म होते-होते अपने नाम की धूम मचा दी।