Home क्रिकेट T20WC 2022:  नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को बनाया उलटफेर का शिकार, एक...

T20WC 2022:  नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को बनाया उलटफेर का शिकार, एक झटके में ग्रुप-2 के बदल डाले समीकरण, टीम इंडिया सेमीफाइनल में

76

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 उटलफेर वाला साबित हो रहा है। सुपर-12 में छोटी टीमों का बड़ी टीमों को झटके देने का सिलसिला जारी है, जहां अब इस राउंड के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम इसका शिकार बनी। रविवार को एसोसिएट देश नीदरलैंड ने जबरदस्त धमाका करते हुए मैन इन ग्रीन को मात देने के साथ ही उन्हें इस टी20 विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

SA vs NED
SA vs NED (Source_Getty Images)

नीदरलैंड ने किया धमाया, दक्षिण अफ्रीका को 13 रन दी मात

एडिलेड में रविवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया। जिसमें प्रोटीयाज टीम की फॉर्म को देखते हुए उनकी एक आसान जीत मानी जा रही थी, लेकिन यहां नीदरलैंड ने उन्हें जोरदार झटका दिया और मैच को 13 रन से अपने नाम करने के साथ ही हम तो डूबे सनम तुमको भी ले डूबेंगे की पंक्ति को सार्थक कर डाला।

SA vs NED(Source_ Getty Images)

इस मैच में नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ग्रीन आर्मी के लिए ये लक्ष्य मुश्किल नहीं था, लेकिन बल्लेबाजों के गैरजिम्मेदाराना प्रदर्शन के कारण एक बार फिर से बड़े टूर्नामेंट में फिसल गए और 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सके और हार के साथ ही सेमीफाइनल से भी वंचित रह गए।

नीदरलैंड खुद डूबे और ले डूबे प्रोटीयाज को, भारत ने अंतिम मैच से पहले किया सेमीफाइनल में प्रवेश

कुछ ही दिन पहले तक दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने ग्रुप को टॉप करती हुई नजर आ रही थी। लेकिन अचानक ही टीम ऐसा रास्ता भटकी कि एक के बाद एक मिली 2 हार ने उनके साथ चोकर्स का ठप्पे को अपने दामन से हटा नहीं सकी। पहले पाकिस्तान के हाथों हार के बाद अंतिम मैच में अप्रत्याशित रूप से नीदरलैंड से हारकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया।

पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला बना वर्चुअल क्वार्टर फाइनल

दक्षिण अफ्रीका की इस मैच की हार से ही ग्रुप-2 के तमाम समीकरण बदल गए, जहां भारतीय टीम आज अपने अंतिम मैच से पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। वहीं बाकी टीमों और रनरेट के भरोसे उम्मीद कर रही बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम के लिए भी मौका बना दिया है, जो आज इस ग्रुप के अपने आखिरी मैच में आमने-सामने होने जा रहे हैं, लेकिन ये मुकाबला अब एक तरह से वर्चुअल क्वार्टर फाइनल हो गया, जिसमें जीतने वाली टीम इस ग्रुप में भारत  बाद दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम होगी।