Home क्रिकेट India tour of South Africa: दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम इंडिया...

India tour of South Africa: दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, तीनों ही फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान, देखे फुल स्क्वॉड

695

India tour of South Africa: वर्ल्ड कप के बाद से अब इंटरनेशनल क्रिकेट में टीमों का शेड्यूल बिजी होने लगा है, जहां टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के खत्म होते ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के एक बड़े दौरे पर रवाना हो रही है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए गुरुवार को बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने तीनों ही फॉर्मेट के लिए टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें अजीत आगरकर की अगुवायी में चयन समिति ने तीनों ही फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाए हैं।

India tour of South Africa
Team India Test

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित

भारत के दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर जहां टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बरकरार रखा है, तो वहीं वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी दी गई है। इसके अलावा टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा वापसी के साथ ही कप्तानी संभालेंगे तो साथ ही इस सीरीज में भारत के तमाम सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, लेकिन पुजारा-रहाणे को मौका नहीं दिया गया है। तीनों ही फॉर्मेट की टीम में कईं युवा चेहरे नजर आ रहे हैं।

Team India
Team India

ये भी पढ़े-Team India Coaching Staff: बीसीसीआई ने बढ़ाया टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एंड कंपनी का अनुबंध, जानें कब तक रहेगा कॉन्ट्रेक्ट

सूर्यकुमार यादव को फिर से मिली टी20 की कमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। कुछ सीनियर्स खिलाड़ियों के आराम करने और हार्दिक पंड्या की चोट से सूर्या को टी20 की कमान मिली, तो अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी उन्हें ही कप्तानी सौंपी गई है। इस दौरे पर भी टी20 सीरीज में लगभग वहीं युवा टीम खेल रही है, जिसमें रवीन्द्र जडेजा को वापसी के साथ ही उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टी20 में एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है। वहीं दीपक चाहर की लंबे समय के बाद वापसी हुई है।

3 मैचों की टी20 सीरीज का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रवीन्द्र जड़ेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

केएल राहुल करेंगे वनडे सीरीज की कप्तानी

वनडे सीरीज के लिए भी टीम में एक बार फिर से दूसरा कप्तान बनाया गया है, जिसमें केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है। इस सीरीज में भी विराट और रोहित नहीं खेल रहे हैं। इस टीम में काफी युवा खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिसमें साई सुदर्शन और रजत पाटीदार को फिर से टीम में एन्ट्री मिली है। तो वहीं दीपक चाहर की सरप्राइजिंग वापसी हुई है। वनडे टीम में युजवेन्द्र चहल और संजू सैमसन दोनों को मौका दिया है, जिन्हें पिछले कुछ समय से नजरअंदाज किया जा रहा था।

ये भी पढ़े- Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली की कब होगी टी20 इंटरनेशनल में वापसी? अगले हफ्ते हो जाएगा साफ

3 मैचों की वनडे सीरीज का स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

रोहित शर्मा ही संभालेंगे टेस्ट सीरीज की बागडौर, सभी सीनियर्स की वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस दौरे पर टीम इंडिया आखिर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 26 दिसंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में वर्ल्ड कप के बाद आराम लेने वाले सभी सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के साथ ही मोहम्मद सिराज भी खेलेंगे। टीम में सबसे चौंकानें वाला फैसला चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को बाहर करने का रहा। उनके स्थान पर युवा यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवड़ को मौका मिला है।

2 मैचों की टेस्ट सीरीज का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान),  शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा