IND vs AUS T20 World Cup: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का रोमांच अपने पूरे चरम पर हैं, जहां अब सेमीफाइनल की रेस के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला होने जा रहा है। सोमवार को सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार है, जहां भारतीय टीम की नजरें अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की होगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां अफगानिस्तान से मिली हार की निराशा को दूर करने उतरेगी।

IND vs AUS T20 World Cup
IND vs AUS

IND vs AUS T20 World Cup: सुपर-8 में अफगान से होगी टीम इंडिया की पहली टक्कर

सुपर-8 के ग्रुप-1 के इस अहम मैच में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हर हाल में जीत की दरकार होगी, तो वहीं टीम इंडिया को जीत सेमीफाइनल का टिकट पक्का करवा देगी, लेकिन हार से उन्हें भी अंक गणित के समीकरण में फंसना पड़ सकता है। ऐसे में इस मैच की अहमियत को जानते हुए दोनों ही टीमें मैदान में अपना पूरा समर्पण लगाने की कोशिश करेंगी। तो चलिए देखते हैं इस मैच का Where to Watch, Pitch & Weather Report, Head to Head, Predicted Playing-11, Squad और सबकुछ

IND vs AUS T20 World Cup
IND vs AUS

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया बड़ा उलटफेर, जानें अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण

IND vs AUS T20 World Cup: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इस मेगा इवेंट के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित किए जा रहे हैं। जहां स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 पर हिन्दी कमेन्ट्री में आप मैच का मजा ले सकते हैं, तो साथ ही स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी कमेन्टी में लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा भारत के मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जा रहा है। इसके साथ ही डिज्नी हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रिमिंग किया जा रहा है।

IND vs AUS T20 World Cup: हेड टू हेड

टी20 इंटरनेशन में Head to Head

कुल मैच31
भारत जीता19
ऑस्ट्रेलिया जीता11
बेनतीजा1

टी20 वर्ल्ड कप Head to Head

कुल मैच5
भारत जीता3
ऑस्ट्रेलिया जीता2
बेनतीजा0

IND vs AUS T20 World Cup: ब्रिजटाउन की पिच और वेदर रिपोर्ट

Pitch Report-  सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट में स्थित डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां का पिच पर रनों की अंबार जरूर लगता है, लेकिन ये ट्रेक जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन या धीमी गति के गेंदबाजों के लिए कारगार साबित होती जाती है। इस पिच पर प्रेडिक्टेड स्कोर की बात करें तो 170 से 180 रन बन सकते हैं जिसके बाद मैच काफी टक्कर का हो सकता है। दोनों ही टीमें इस पिच का पूरा फायदा उठा सकती है, लेकिन फिर भी कंडीशन की बात करें तो टीम इंडिया को ये पिच ज्यादा सूट करेगा।

Weather Report-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच के मौसम की बात करें तो मौसम फैंस को अच्छी खबर नहीं दे रहा है। क्योंकि यहां पर सोमवार को बारिश की पूरी उम्मीद है। मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 से शुरू होगा और माना जा रहा है कि तब बारिश मैच में खलल डाल सकती है। रविवार को सेंट लूसिया में काफी बारिश हुई थी। और सोमवार का मौसम भी कुछ वैसा ही दिख रहा है। अब आगे क्या होता है ये तो वक्त ही बताएगा।

IND vs AUS T20 World Cup: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया- ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

IND vs AUS T20 World Cup: ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

रोहित शर्मा, रहमानुल्लाह गुरबाज, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अजमतुल्लाह ओमरजई, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, फजल हक फारूकी, अर्शदीप सिंह

IND vs AUS T20 World Cup: भारत और अफगानिस्तान का फुल स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा