Home क्रिकेट ICC World Test Championship 2023-25:भारत और ऑस्ट्रेलिया की हार से पॉइंट टेबल...

ICC World Test Championship 2023-25:भारत और ऑस्ट्रेलिया की हार से पॉइंट टेबल में उथल-पुछल, जानें टीम इंडिया को कितना हुआ नुकसान

975

ICC World Test Championship 2023-25: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में रविवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस दिन पॉइंट टेबल में नंबर-1 और नंबर-2 पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और भारत (Australia and India) को हार का सामना करना पड़ा और इन दोनों ही टीमों की हार के बाद अब पॉइंट टेबल में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) अभी भी नंबर-1 पर बनी हुई है, लेकिन भारत (India) को काफी नुकसान हुआ है।

ICC World Test Championship 2023-25
ICC World Test Championship 2023-25

ऑस्ट्रेलिया और भारत की हार से पॉइंट टेबल में समीकरण बदला

इस बार की टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही ऑस्ट्रेलिया को रविवार को वेस्टइंडीज ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 8 रन से रोमांचक अंदाज में हरा दिया। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया भले ही अभी भी पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर ही बनी हुई है, लेकिन उन्हें यहां पर वेस्टइंडीज ने हैरान करते हुए ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 8 रन से हराकर उनके पॉइंट्स में बड़ा नुकसान पहुंचाया है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम अब 10 मैचों में 6 और 3 हार से 55 PCT हो गए हैं। विंडीज ने जीत के साथ ही 1 स्थान का सुधार किया और अब 4 मैच में पहली जीत दर्ज कर 33.33 PTC लेकर 7वें स्थान पर आ गया है।

ICC World Test Championship 2023-25
Team India Lost

ये भी पढ़े-Ranji Trophy 2024:  33 चौके, 21 छक्के, 160 गेंद में 323 रन पर डटा हुआ है 28 साल का ये छोरा, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज तिहरा शतक

भारत दूसरे से बेदखल, पहुंचा 5वें स्थान पर, इंग्लैंड को नहीं मिला जीत का फायदा

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की इस हार के कुछ देर बाद भारत भी अपने घर में इंग्लैंड से हार गया। हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हरा दिया। भारत को इस हार की बड़ी चोट लगी है, जो दूसरे स्थान से खिसककर सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत के 5 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ 1 ड्रॉ मैच हुआ है, और अब उनके 43.33 PTC हैं। वहीं सबसे खास बात ये रही कि इंग्लैंड भारत से जरूर जीता, लेकिन वो वेस्टइंडीज की जीत से एर स्थान नीचे चला गया है। इंग्लैंड के 6 मैच में 3 जीत और 2 हार से 29.16 PTC हैं। और वो 8वें स्थान पर हैं।

भारत की हार से दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का कराया फायदा

भारत की इंग्लैंड पर हुई हार ने सबसे बड़ा फायदा दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का कराया है। ये तीनों ही टीमें एक-एक स्थान ऊपर की ओर आ गई है। जहां दक्षिण अफ्रीका दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर है। तीनों ही टीमों के एक समान 2-2 मैच हुए हैं, जिसमें से 1-1 हार हुई है और 1-1 मैच में जीत मिली है। ऐसे में तीनों ही टीमों के PTC भी एक जैसे 50-50 हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम अपने छठे पायदान पर कायम है, जो 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 36.66 की PTC के साथ है। वहीं श्रीलंका की टीम आखिरी 9वें स्थान पर है।

ये भी पढ़े-ICC World Test Championship 2023-25:ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को मात देकर पॉइंट टेबल में बनायी मजबूत स्थिति, जानें भारत कहां पर स्थित

पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर

रैंकटीममैच  जीतहारड्रॉपॉइंट
1.ऑस्ट्रेलिया1063155.00
2.दक्षिण अफ्रीका211050.00
3.न्यूजीलैंड211050.00
4.बांग्लादेश211050.00
5.भारत522143.33
6.पाकिस्तान523036.66
7.वेस्टइंडीज412133.33
8.इंग्लैंड632129.16
9.श्रीलंका20200.00