Ranji Trophy 2024:  शुक्रवार एक और जहां को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहले टेस्ट मैच (Test Match) के रोमांच पर लाखों क्रिकेट फैंस की नजरें थी, उसी दौरान हैदराबाद में ही राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium)  से ठीक 16 किलोमीटर दूर रणजी के रण में एक 28 साल का छोरा अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहा है। जहां पर हैदराबाद की रणजी टीम से खेल रहे हैदराबादी लड़के ने कीर्तिमान स्थापित कर डाला।

Ranji Trophy 2024
Tanmay Agarwal

हैदराबादी छोरे ने 147 गेंद में जड़ दिया धमाकेदार तिहरा शतक

हैदराबाद के ही नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड (NexGen Cricket Ground, Hyderabad) में रणजी ट्रॉफी 2024 के प्लेट लीग के तहत हैदराबाद और अरूणाचल प्रदेश (Hyderabad vs Arunachal Pradesh) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने धमाल कर दिया, जहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए केवल 147 गेंद में ही ट्रिपल सेंचुरी ठोक दी और दिन का खेल खत्म होने तक वो 160 गेंद में 33 चौके और 21 छक्कों की मदद से 323 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

Ranji Trophy 2024
Tanmay Agarwal

ये भी पढ़े- ICC World Test Championship 2023-25:ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को मात देकर पॉइंट टेबल में बनायी मजबूत स्थिति, जानें भारत कहां पर स्थित

तन्मय अग्रवाल ने किया धमाका, 21 छक्के और 33 चौको से बनाए 323* रन

तन्मय अग्रवाल ने इस मैच में हैरतअंगेज बल्लेबाजी की। जहां पहले ही दिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने अरुणाचल प्रदेश की टीम की पहली पारी को केवल 172 रन के स्कोर पर निपटा दिया। इसके बाद बैटिंग के लिए उतरी हैदराबाद रणजी टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल की आंधी देखने को मिली। जहां उन्होंने विरोधी गेंदबाजों को जमकर आड़े हाथ लिया। तन्मय ने अपने मन मुताबिक बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले 100 रन बनाने के लिए 80 गेंद का सामना किया, लेकिन इसके बाद अगली 39 गेंद में ही तन्मय ने अगले 100 रन बनाते हुए केवल 119 गेंद में 200 रन ठोक दिए।

रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

वो यहीं नहीं रूके और इसके बाद तो और ज्यादा खतरनाक बैटिंग करने लगे जहां उन्होंने जबरदस्त तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 147 गेंद में अपना तिहरा शतक पूरा कर दिया। यानी अगली 28 गेंद में ही तन्मय ने 200 से 300 रन का रास्ता तय कर लिया। इसके साथ ही वो क्रिकेट इतिहास में प्रथम श्रेणी क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने रणजी में ये जो ट्रिपल सेंचुरी का धमाका किया है, वो अब फैंस के दिलों में सालों तक याद रखा जाएगा।

हैदराबाद ने पहले ही दिन 1 विकेट पर बना डाले 529 रन

तन्मय अग्रवाल ने अपनी टीम के कप्तान और सलामी जोड़ीदार राहुल सिंह के साथ पहले विकेट के लिए केवल 40.2 ओवर में 449 रनों का साझेदारी की। जिसमें कप्तान राहुल सिंह ने भी जमकर बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंद में 26 चौके और 3 छक्कों से 185 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक हैदराबाद ने 1 विकेट पर 529 रन बना लिए हैं। वहीं इसी पहले दिन अरुणाचल प्रदेश ने भी 172 रन बनाए थे, यानी इस एक ही दिन में 701 रनों का तूफान देखने को मिला। हैदराबादी ओपनर बल्लेबाज तन्मय 323 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे दिन वो इस पारी को बड़ा करना चाहेंगे।