ICC World Test Championship 2023-25: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल (ICC World Test Championship 2023-25 Point Table) में ऑस्ट्रेलिया का जलवा बरकरार है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज की टीम को पहले टेस्ट मैच में आसानी से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने अपनी स्थिति में और ज्यादा मजबूत कर ली है। जहां अब वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में टॉप पर तो बरकरार हैं, साथ ही अपने स्थान को बहुत ही मजबूत कर लिया है।

ICC World Test Championship
ICC World Test Championship

ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर बरकरार

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज(West Indies) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। इस एलिलेड में खेले गए इस आसान जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के 9 मैचों में 6 जीत हो चुकी हैं। इसके साथ ही उनकी 2 हार हैं तो एक मैच ड्रॉ पर छूटा है। ऑस्ट्रेलिया के अब 61.11 PCT हो गए हैं। वहीं उनकी टीम के 66 पॉइंट हैं और वो अंक तालिका में सबसे ऊपर काबिज हैं।

ICC World Test Championship
ICC World Test Championship

ये भी पढ़े-

भारतीय टीम दूसरे पर कायम, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टॉप-4 में

दक्षिण अफ्रीका को पिछले ही दिनों केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) पहले पर लौटी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) दूसरे पायदान पर आ गई थी। इस ताजा जारी अंक तालिका में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। जहां टीम इंडिया के 4 मैचों में 2 जीत 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ 54.16 PCT हैं। वहीं भारत के नाम पर 26 पॉइंट हैं। इसके बाद टॉप-4 में मौजूद टीमों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम तीसरे स्थान पर हैं, वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम टेबल में चौथे पर है। दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं, जिसमें 1-1 जीत और 1-1 हार है, जिससे दोनों के बराबर 50.00 PCT हैं।

ये भी पढ़े-Team India for T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप में कौन बनेगा टीम इंडिया का हिस्सा? कप्तान रोहित शर्मा ने खत्म किया पूरा सस्पेंस

पाकिस्तान छठे पायदान पर, विंडीज की हार से इंग्लैंड को 1 स्थान का फायदा

टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में आगे की टीमों की बात करें तो बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से ऊपर नजर आ रही है। बांग्लादेश फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं, जिनके 2 मैचों में 1 जीत 1 हार के साथ 50 PCT हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली क्लीन स्वीप की हार ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया है, जो 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 36.66 PCT लेकर मौजूद हैं। वहीं वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद नुकसान हुआ है, जो अब 3 टेस्ट मैचों में 2 हार 1 ड्रॉ के साथ 8वें पर लुढ़क गई है, तो वहीं इंग्लैंड को एक स्थान का फायदा हुआ है, जो 7वें स्थान पर आ पहुंची है। उनके 5 मैचों में 2 जीत और 2 हार हैं। श्रीलंका की टीम आखिरी पायदान पर हैं, जो एक भी मैच नहीं जीत सकी है।

पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर

रैंकटीममैच  जीतहारड्रॉपॉइंट
1.ऑस्ट्रेलिया962161.11
2.भारत421154.16
3.दक्षिण अफ्रीका211050.00
4.न्यूजीलैंड211050.00
5.बांग्लादेश211050.00
6.पाकिस्तान523036.66
7.इंग्लैंड522115.00
8.वेस्टइंडीज302111.11
9.श्रीलंका20200.00