
ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन अपने रोचक सफर की तरफ आगे बढ़ता जा रहा है। यहां एक के बाद एक बेहतरीन मुकाबलों के बीच अब शुक्रवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच आमना-सामना होने जा रहा है।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन स्पिन ट्रेक विकेट पर बांग्लादेश की टीम कीवी टीम का शिकार करने का माद्दा रखती है।
न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच होगी चेपॉक में भिड़ंत
अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही न्यूजीलैंड की टीम जबरदस्त फॉर्म में है, उन्होंने अब तक अपने दोनों ही मैच जीते हैं, ऐसे में उनके लिए यहां काम मुश्किल नहीं होने वाला है। वहीं बांग्लादेश को अपने पिछले मैच में इंग्लैंड से करारी हार मिली थी।
जिसके बाद न्यूजीलैंड को जीत का दावेदार माना जा सकता है। लेकिन बांग्लादेश यहां एक अच्छी टक्कर दे सकती है, ऐसे में मैच मजेदार हो सकता है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।
लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मैच का मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेपॉक स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप का दूसरा मैच होगा, जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में भारत के स्पिनर्स का दबदबा देखा गया था, ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्पिनर्स इस पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं बल्लेबाज के लिए यहां फिरकी गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी टेक्निक और धैर्य दिखाना होगा, तभी बात बनेगी।
Weather Report:- चेन्नई के मौसम की बात करें तो यहां पर शुक्रवार को आसमान में बादल कुछ हद तक जरूर रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर मानी जा रही है।
यहां दिन के इस मुकाबले में गर्मी बहुत ही देखने को मिलेगी। जहां उमस के चलते खिलाड़ियों के लिए खेलना आसान नहीं होगा। यहां अधिकतम 32 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्शियस रहने की संभावना है।
दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड:- विल यंग, डेवॉन कॉनवे, केन विलियम्सन(कप्तान), रचिन रवीन्द्र, टॉम लाथम(विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
बांग्लादेश:- तंजीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हसन शांतो, शाकीब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, मुश्फीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद ह्दोय शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान
न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- डेवॉन कॉनवे, लिटन दास, रचिन रवीन्द्र, टॉम लाथम शाकीब अल हसन, डैरिल मिचेल, मेहदी हसन मिराज, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, तस्कीन अहमद, मैट हेनरी
Captain:- डेवॉन कॉनवे, शाकीब अल हसन
Vice Captain:- मेहदी हसन मिराज, मिचेल सेंटनर
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड
न्यूजीलैंड:- केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिशेल, जेम्स नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
बांग्लादेश:- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तंजीद तमीम, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, नसुम अहमद
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें