Team India: टीम इंडिया के दिग्गज गांगुली, द्रविड़ और सहवाग के साथ खेली क्रिकेट, अब बैंक में करता है काम, कौन है ये क्रिकेटर?

Team India: भारतीय क्रिकेट आज वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है। भारतीय क्रिकेट में खूब खिलाड़ी आए और गए, जिसमें कुछ निखर गए तो कुछ बिखर गए और आज कहीं गुम से हो गए हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों में एक क्रिकेटर रहा है, जो भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी रहे पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीरेन्द्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ खेले हैं। वो क्रिकेटर जिसने टीम इंडिया में इन प्लेयर्स के साथ जरूर खेला, लेकिन आज क्रिकेट से बिल्कुल दूर हो चुका है, जो एक बैंक में काम करता है।

गांगुली, द्रविड़ के साथ खेलने वाला खिलाड़ी आज करता है बैंक में नौकरी

जी हां… आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया। गांगुली, द्रविड़, सहवाग और वेंकटेश प्रसाद जैसे दिग्गजों के साथ टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में नजर आए, लेकिन अब वो क्रिकेट से दूर एक बैंक में पीआर की नौकरी करते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं, कौन है ये भारतीय क्रिकेटर जो बैंक में करता है नौकरी….

Team India
Gyanendra Panday

ये भी पढ़े-Team India:  टीम इंडिया के लिए SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले टॉप-3 कप्तान

ज्ञानेन्द्र पांडे हैं वो क्रिकेटर, जो भारत के लिए खेल सके सिर्फ 2 वनडे मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के इस पूर्व खिलाड़ी का नाम ज्ञानेन्द्र पांडे है। ऑलराउंडर के रोल में टीम इंडिया में खेलने वाले इस खिलाड़ी का करियर बहुत ही कम समय का रहा है। उत्तरप्रदेश के लखनऊ के इस ऑलराउंडर क्रिकेटर को भारत के लिए 10 दिन का भी नहीं रहा और इन्हें इसके बाद हमेशा-हमेशा के लिए टीम इंडिया से दूर होना पड़ा। ज्ञानेन्द्र पांडे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ 2 वनडे मैच खेल सके, जिसमें उन्होंने 4 रन बनाए तो वहीं वो कोई विकेट अपने नाम नहीं कर सके।

SBI बैंक में PR एजेंट की नौकरी करते हैं ज्ञानेन्द्र पांडे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ज्ञानेन्द्र पांडे की बात करें तो वो इस वक्त एक बैंक में काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ज्ञानेन्द्र स्टेट बैंकक ऑफ इंडिया यानी SBI में PR एजेंट की नौकरी कर रहे हैं। ज्ञानेन्द्र ने भारत के लिए 24 मार्च 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था, जिसके बाद वो 1 अप्रैल 1999 को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले। इसके बाद ज्ञानेन्द्र को कभी भी मौका नहीं मिल सका।

ऐसा रहा है घरेलू करियर

वो 2006 तक उत्तर प्रदेश की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते रहे। उन्होंने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच 23 नवंबर 2006 तक खेले। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का डेब्यू 1988-89 में किया। उन्होंने कुल 117 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें ज्ञानेन्द्र के नाम 5548 रन के अलावा 165 विकेट दर्ज हैं। वहीं 82 लिस्ट-ए मैच में उन्होंने 1781 रन बनाए वहीं 89 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।