Home क्रिकेट Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया को लगेगा 440 वोल्ट झटका, कप्तान रोहित शर्मा...

Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया को लगेगा 440 वोल्ट झटका, कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट मैच!

81

Border-Gavaskar Trophy: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस वक्त टीम इंडिया को बोलबाला देखने को मिल रहा है। जहां भारतीय टीम अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर पहले पायदान पर बनी हुई है। जिसके बाद अब WTC के फाइनल तक का सफर तय करने के लिए अगले महीनें से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम होने जा रही है। भारतीय टीम इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही है, लेकिन फैंस के लिए 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में बुरी खबर मिल सकती है।

Border-Gavaskar Trophy
Rohit Sharma

BGT में रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं शुरुआती 2 टेस्ट मैच

जी हां… टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज को लेकर खबर आ रही है कि वो शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके पीछे हिटमैन के निजी कारणों का हवाला दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को इस बारे में जानकारी दे दी है कि वो अपनी पर्सनल वजहों से शुरुआती 2 टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं।

Border-Gavaskar Trophy
Rohit Sharma

ये भी पढ़े-Border-Gavaskar Trophy: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, टीम इंडिया के लिए रोहित, विराट या बुमराह नहीं ये स्टार खिलाड़ी बन सकता है सबसे बड़ा मैच विनर

हिटमैन ने निजी कारणों के बारे में बीसीसीआई को दी जानकारी- सूत्र

रोहित शर्मा को लेकर पीटीआई के सूत्रों के हवाले से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि, अभी इस स्थिति पर कुछ साफ नहीं हो पाया है। यह पता चला है कि रोहित ने बीसीसीआई अधिकारियों से संपर्क साधा है कि वो निजी कारणों के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैच मिस कर सकते हैं। अगर सीरीज शुरू होने से पहले इन संभावित निजी समस्याओं से निजात पा लिया जाता है तो रोहित सभी 5 मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। आने वाले दिनों में इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने आएगी।”

रोहित शर्मा के नहीं होने पर अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों से बाहर होते हैं तो ये टीम के लिए काफी बड़ा झटका होगा। हिटमैन की जगह भरना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। लेकिन अगर कप्तान इन 2 टेस्ट मैच से बाहर रहते हैं तो बंगाल के स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिलना तय माना जा रहा है। ईश्वरन पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 4 शतक लगाएं हैं। ऐसे में उन्हें रोहित का रिप्लेसमेंट माना जा सकता है।