Home क्रिकेट Border-Gavaskar Trophy: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, टीम इंडिया के लिए रोहित,...

Border-Gavaskar Trophy: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की भविष्यवाणी, टीम इंडिया के लिए रोहित, विराट या बुमराह नहीं ये स्टार खिलाड़ी बन सकता है सबसे बड़ा मैच विनर

67

Border-Gavaskar Trophy: टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी टक्कर भले ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज को माना जाता है, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच किसी से छुपा नहीं है। विश्व क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से डोमिनेट कर रही वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट की जंग होने जा रही है। इस टेस्ट की टक्कर में अभी तो कुछ महीनों का वक्त बचा है, लेकिन अभी से ही इसकी चर्चा काफी तेज है।

Border-Gavaskar Trophy
Team India

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए रोहित, विराट और बुमराह माना जा रहा है मैच विनर

भारतीय क्रिकेट टीम इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 22 नवंबर से शुरू हो रही इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। भारत के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सबसे बड़े मैच विनर माने जाते हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा से लेकर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं।

ये भी पढ़े-IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट सफर रहा है बहुत ही दिलचस्प, जानें पूरा इतिहास, कब से शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, कब कौन रहा प्लेयर ऑफ द सीरीज, सब-कुछ एक नजर में

Border-Gavaskar Trophy
Rishabh Pant Test

रोहित, विराट या बुमराह नहीं, हेडन मानते हैं ऋषभ पंत को सबसे अहम

भारतीय टीम में जिस तरह से मौजूदा वक्त में रोहित शर्मा हो या विराट कोहली या फिर जसप्रीत बुमराह, इनका कद जैसा है, उसे देखते हुए तो यही 3 सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व दिग्गज ने इन तीनों को नहीं बल्कि किसी और से ऑस्ट्रेलिया को संभलने की सलाह दी है। पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे अहम साबित हो सकते हैं।

मैथ्यू हेडन ने कहा- ऋषभ पंत में है जीत की भूख

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन ने मुंबई में सीएट क्रिकेट रैटिंग्स अवार्ड में हिस्सा लिया था। इस समारोह के दौरान मैथ्यू हेडन ने कहा कि, रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि ऋषभ पंत बड़े मैच विनर साबित होंगे। भारत के लिए ऋषभ पंत बेहद अहम हो सकते हैं। पिछले दौरे पर ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. इसके अलावा इस विकेटकीपर बल्लेबाज में जीत की भूख है. लिहाजा, यह खिलाड़ी कंगारुओं के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उसकी ‘मसल मेमरी’ शानदार है।

ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत का रहा है शानदार रिकॉर्ड

मैथ्यू हेडन की बात में दम तो है, क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। पंत ने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 62.40 की औसत से 624 रन बनाए। जिसमें पंत ने 1 शतक भी लगाया है। उन्होंने 159* कर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है।जो उनके टेस्ट करियर की भी अब तक की बेस्ट पारी है। सबसे खास बात ये है कि पंत ने ये सभी मैच ऑस्ट्रेलिया में ही खेले हैं।  ये आंकड़े साफ गवाही दे रहे हैं कि पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं।