Home क्रिकेट IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट सफर रहा है बहुत...

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट सफर रहा है बहुत ही दिलचस्प, जानें पूरा इतिहास, कब से शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, कब कौन रहा प्लेयर ऑफ द सीरीज, सब-कुछ एक नजर में

769

IND VS AUS: इंटरनेशनल क्रिकेट सर्किट पर साल 1877 में टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट के साथ आगाज हुआ। इसके बाद से टेस्ट क्रिकेट का चलन है, जिसमें कुछ देशों के बीच आपसी भिड़ंत बहुत ही रोचक मानी जाती है। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज को सबसे रोमांचक और हाई वॉल्टेज टक्कर के रूप में माना जाता है, लेकिन एशेज सीरीज की तरह ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को बहुत ही खास जगह दी गई है। क्रिकेट जगत के इन दो सबसे मजबूत टेस्ट टीमों के बीच सालों से जबरदस्त जंग देखने को मिली है।

ind vs aus
ind vs aus test history(Source_Google)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट क्रिकेट की जंग एक बार फिर से होने जा रही है। 9 फरवरी से दोनों ही टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। बॉर्डर-गावस्कर नाम से होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जहां कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय सरजमीं पर उतरने वाली, तो वहीं टीम इंडिया भी अपने सभी दिग्गजों के साथ नागपुर में इकठ्ठा होगी। बस अब तो इंतजार है 9 फरवरी का जिस दिन फिर से टेस्ट क्रिकेट में रियल टेस्ट देखने को मिलेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास

जब कभी टेस्ट क्रिकेट की बात होती है, तो मौजूदा समय में इसे इतना ज्यादा पसंद नहीं किया जाता, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टेस्ट के लिए मैदान में आमने-सामने होने वाली होती हैं, तो फैंस के मन में अचानक ही इसके रोमांच का जायका लेने की दिलचस्पी जग जाती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच टेस्ट का इतिहास बहुत ही पुराना है। दोनों ही टीमें आजादी के वर्ष यानी 1947 से ही इस जंग को देखा जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इसमें मेजबान कंगारू टीम भारत पर पूरी तरह से भारी रही, और उन्होंने इस सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया। इसके बाद से इन दोनों ही टीमों के बीच ये कारवां शुरू हो गया जो अब तक जारी है। जहां दोनों टीमों की ओर से जबरदस्त फाईट देखने को मिलती है।

IND VS AUS
IND VS AUS TEST SERIES 2023

कब खेला गया दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच

भारत ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत 1932 से की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस इस सफर की शुरुआत 1947-48 से हुई। आजादी के ठीक 3 महीनों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम लाला अमरनाथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पहुंची। दोनों ही टीमों के बीच इतिहास का पहला मैच 28 नवंबर 1947 को ब्रिस्बेन में खेला गया। इस टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की कप्तानी में खेली, जहां उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को एक पारी और 226 रन से हरा दिया। इस मैच की समरी की बात करें तो यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 8 विकेट पर 382 रन पर पारी घोषित की। जिसमें डॉन ब्रैडमैन ने 185 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में केवल 58 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया 98 रन पर सिमट गई और इस तरह से कंगारू टीम ने पारी और 226 रनों की धमाकेदार जीत हासिल की।

कब से हुआ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज

1947 में पहली टेस्ट टक्कर के बाद दोनों ही टीमों के बीच 1991 तक तो बिना कोई योजना के टेस्ट सीरीज खेली जाती रही, जिसमें कभी 6 मैचों की सीरीज तो कभी 5 मैचों की और साथ ही 3 और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाती रही।

border-gavaskar trophy 2023
border-gavaskar trophy (Source_The Sports School)

लेकिन इसके बाद 1996-97 में भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एलन बॉर्डर के नाम से टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाने लगा, जिसका पहला एडिशन भारत की मेजबानी में हुआ। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 15 टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसमें भारत ने 9 सीरीज जीती, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। 1 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई। इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में इन दोनों ही टीमों के बीच कुल 52 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 22 टेस्ट जीते और वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 19 टेस्ट जीते, इसके अलावा 11 टेस्ट ड्रॉ रहे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी15
भारत ने जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी9
ऑस्ट्रेलिया ने जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी5
कुल ड्रॉ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी1
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कुल टेस्ट मैच52
भारत ने जीते टेस्ट22
ऑस्ट्रेलिया ने जीते टेस्ट19
ड्रॉ टेस्ट मैच11

अब तक कैसी रही है इंडिया-ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट की टक्कर

इन दोनों ही टीमों के बीच 1947 से शुरू हुए टेस्ट क्रिकेट की जंग में भारत को जीतने में काफी पसीना आ गया, भारत को लगातार हार पर हार मिली आखिर में लगातार 3 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम 1964-65 में अपनी मेजबानी में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करवाया। इसके बाद भारत को कंगारू के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत 1979-80 में मिली, जब भारत में खेली गई 6 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-0 से जीतकर पहली टेस्ट सीरीज जीती। इसके बाद भी ये सफर जारी रहा, लेकिन 1991 तक हुई जंग में कंगारू टीम ने 12 टेस्ट सीरीज में से कुल 7 सीरीज को अपने नाम किया, वहीं केवल 1 सीरीज भारत जीतने में कामयाब रहा। वहीं 4 टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई। इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 1996 से इस टेस्ट सीरीज का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कर दिया गया जो अब तक जारी है।

IND VS AUS TEST
IND VS AUS TEST (Source_Times of India)

दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 27 टेस्ट सीरीज में 102 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने कुल 43 टेस्ट जीते तो साथ ही 12 टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की, वहीं भारत ने 30 टेस्ट मैच जीते और उन्हें कुल 10 टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी मिली। इसके अलावा दोनों ही टीमों के बीच कुल 5 टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई और 28 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

कुल टेस्ट सीरीज27
भारत ने जीती टेस्ट सीरीज10
ऑस्ट्रेलिया ने जीती टेस्ट सीरीज12
कुल ड्रॉ टेस्ट सीरीज5
कुल टेस्ट मैच102
भारत ने जीते टेस्ट30
ऑस्ट्रेलिया ने जीते टेस्ट43
ड्रॉ टेस्ट मैच28

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिशन, परिणाम और प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज का आगाज 1996 से हुआ है, जिसका अंतिम सत्र 2020-21 में रहा है। इस दौरान अब तक कुल 15 टेस्ट सीरीज हुई है, तो चलिए जानते हैं अब तक की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी

सेशनमेजबानविनरप्लेयर ऑफ द सीरीज
1996-97भारतभारतनयन मोंगिया
1997-98भारतभारतसचिन तेंदुलकर
1999-2000ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलियासचिन तेंदुलकर
2000-01भारतभारतहरभजन सिंह
2003-04ऑस्ट्रेलियाड्रॉराहुल द्रविड़
2004-05भारतऑस्ट्रेलियाडेमियन मार्टिन
2007-08ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रलियाब्रेट ली
2008-09भारतभारतईशांत शर्मा
2010-11भारतभारतसचिन तेंदुलकर
2011-12ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलियामाइकल क्लार्क
2012-13भारतभारतआर अश्विन
2014-15ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलियास्टीवन स्मिथ
2016-17भारतभारतरवीन्द्र जडेजा
2018-19ऑस्ट्रेलियाभारतचेतेश्वर पुजारा
2020-21ऑस्ट्रेलियाभारतपैट कमिंस