Home क्रिकेट IND VS AUS 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया से टॉप-3 बल्लेबाज और टॉप-3...

IND VS AUS 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया से टॉप-3 बल्लेबाज और टॉप-3 गेंदबाज, जो एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट में रहे हैं सबसे बेस्ट

1298

IND VS AUS 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट सर्किट पर सबसे बड़ी टक्कर में से एक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज होने वाली है। 9 फरवरी से दोनों ही टीमें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाली हैं। इस टेस्ट सीरीज को लेकर फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं, जो दिल थामकर इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। भारत की मेजबानी में होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए कड़ी टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में इस सीरीज में रोमांच अपने चरम पर रह सकता है।

ind vs aus
ind vs aus test history(Source_Google)

4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए पैट कमिंस की पलटन के सामने रोहित शर्मा की सेना पूरी तरह से तैयार है। भारतीय सरजमीं पर होने वाली इस सीरीज के लिए मेहमान टीम ने भारत में कदम रख लिया है, जो प्रैक्टिस सेशन में भी जुट गए हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया भी श्रीलंका और न्यूजीलैंड को शिकस्त देने के बाद अब रेड बॉल क्रिकेट के लिए कमर कस रही है। जहां अब उन्हें अपनी घरेलू सरजमीं पर ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सामना करना है। इस टेस्ट सीरीज में रोमांच की पूरी उम्मीद की जा रही है और फैंस भी इसी आस में बैठे हुए हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया से टॉप-3 बल्लेबाज और गेंदबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बहुत ही पुराना है। दोनों ही टीमों ने पहली बार 1947-48 में आमना-सामना किया था। इसके बाद से लगातार इस सबसे लंबे फॉर्मेट में भिड़ंत होती रही है। मौजूदा समय में दोनों ही टीमों की टेस्ट की टक्कर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नाम दिया गया है, जिसकी शुरुआत 1996 से की गई है। इसके बाद से दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त जंग जारी है। लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में ना सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बल्कि इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक के पूरे इतिहास की ओर ले चलते हैं। तो चलिए आपको टीम इंडिया और कंगारू टीम के बीच अब तक के पूरे टेस्ट इतिहास में दोनों ही टीमों के टॉप-3 बल्लेबाज और टॉप-3 गेंदबाजों पर डालते हैं एक नजर…

IND VS AUS
IND VS AUS (Source_Google)

भारत                                  

भारत ने साल 1932 में अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की। इसके बाद करीब 15 साल के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला। जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इसके बाद से दोनों ही टीमें लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रही हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947 से लेकर अब तक कुल 102 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 30 मैचों में जीत मिली वहीं 43 टेस्ट मैचों में हार का सामना किया है, 28 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। तो चलिए दोनों ही टीमों के टेस्ट इतिहास में देखते हैं  कौन हैं भारत के सबसे सफलतम 3 बल्लेबाज और 3 गेंदबाज…

ये भी पढ़े-IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट सफर रहा है बहुत ही दिलचस्प, जानें पूरा इतिहास, कब से शुरू हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, कब कौन रहा प्लेयर ऑफ द सीरीज, सब-कुछ एक नजर में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल 3 भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाजकालमैचपारीरनऔसतशतक
सचिन तेंदुलकर1991-20133974363055.0011
वीवीएस लक्ष्मण1998-20122954243449.676
राहुल द्रविड़1996-20123260214339.682

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल 3 भारतीय गेंदबाज

गेंदबाजकालमैचपारीविकेटऔसत5 विकेट हॉल
अनिल कुंबले1996-2008203811130.3210
हरभजन सिंह1998-201318259529.957
आर अश्विन2011-202118348931.485

ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला गया। 1877 में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। इसके बाद लगातार इन्हीं 2 टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाता रहा, और धीरे-धीरे कुछ देशों की टीमों ने इस स्तर पर दस्तक दी। जहां तक ऑस्ट्रेलिया के भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की बात करें तो वो साल 1947-48 में खेला गया। यहां से दोनों ही टीमों ने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की जो अभी तक लगातार जारी है। दोनों ही टीमें 102 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। 76 सालों की इस जंग में कंगारू टीम ने भारत को 43 मैचों में मात दी है, वहीं भारत के हाथों 30 मैचों में शिकस्त खायी है। इसके अलावा 28 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों की टेस्ट की टक्कर में कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफलतम 3 बल्लेबाज और 3 गेंदबाज…

भारत के खिलाफ सबसे सफल 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

बल्लेबाजकालमैचपारीरनऔसतशतक
रिकी पोंटिंग1996-20122951255554.368
माइकल क्लार्क2004-20142240204953.927
मैथ्यू हेडन2001-20081835188859.006

भारत के खिलाफ सबसे सफल 3 ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

गेंदबाजकालमैचपारीविकेटऔसत5 विकेट हॉल
नाथन लियोन2011-202122419434.757
ब्रेट ली1999-200812245331.982
रिची बनार्ड1956-19608165218.385