Asia Cup 2023: टीम इंडिया की तो हो गयी फाइनल में एन्ट्री, अब भारत से कौन लेगा खिताबी टक्कर? पाकिस्तान या श्रीलंका? समझे पूरा समीकरण

Asia Cup 2023:  एशिया कप 2023(Asia Cup) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने मंगलवार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका (Srilanka) को 41 रन से मात देने के साथ ही एशिया कप के 16वें संस्करण के फाइनल में मंगल प्रवेश कर लिया है। सुपर-4 के इस मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket team) ने लो स्कोरिंग मैच में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए लंका को मात देकर 17 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले की एक टीम के रूप में अपना नाम दर्ज करवा दिया है।

भारत से फाइनल में कौन लेगा टक्कर, समझे पूरा समीकरण

6 देशों की एशियाई टीमों की इस जंग के ग्रुप दौर में ही नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें तो बाहर हो गई, जिसके बाद सुपर-4 में भारत के साथ ही पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने वरियता हासिल की। सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात देने के बाद अब श्रीलंका का भी शिकार कर लिया है। भारत की जीत के साथ ही बांग्लादेश फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। अब 17 तारीख को होने वाली खिताबी टक्कर में श्रीलंका या पाकिस्तान, टीम इंडिया से लोहा कौन लेगा ?

ये भी पढ़े- IND vs PAK: टॉस के ठीक 5 मिनट पहले ही तय हुआ प्लेइंग-11 में केएल राहुल का नाम, कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा

पाकिस्तान-श्रीलंका में जो जीता वो खेलेगा भारत के साथ

इस टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर अपने दोनों ही मैच जीतकर 4 अंक बटोर लिए तो साथ ही बेहतरीन नेट रनरेट से फाइनल में जगह तय कर ली। तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और श्रीलंका ने अपने पहले मैच जीते थे, लेकिन दूसरे मैच में भारत से हार मिली। भारत के खिलाफ फाइनल में भिड़ने के लिए दोनों टीमों के बीच गुरुवार 14 सितंबर को मैच होना है, ये मैच वर्चुअल सेमीफाइनल है, जिसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी।

Asia Cup 2023
PAK VS SL

ये भी पढ़े- IND vs PAK: क्या रिजर्व डे पर भी बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा रिजर्व डे के दिन मौसम का हाल, कैसे निकलेगा परिणाम, समझे पूरा समीकरण

बारिश से मैच रद्द होने पर श्रीलंका कर लेगा क्वालिफाई

लेकिन यहां बारिश से मैच धुलता है तो किस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा, ये भी देखना होगा। ये मैच रद्द होता है तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा और दोनों ही टीमें 3-3 अंक प्राप्त कर लेंगी, लेकिन जहां तक नेट रनरेट की बात करें तो यहां पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मिली 228 रनों की करारी हार काफी चुभेगी और उनकी नेट रनरेट बहुत ही ज्यादा गिरी हुई है, तो वहीं श्रीलंका बेहतर रनरेट के आधार पर फाइनल में जगह बना लेगा।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।