Home क्रिकेट IPL 2024 सीजन के शुरू होते ही पंजाब किंग्स ने बनाया ये...

IPL 2024 सीजन के शुरू होते ही पंजाब किंग्स ने बनाया ये बड़ा कीर्तिमान, लीग के इतिहास में ऐसा करने वाला पहला बल्लेबाज बना यह खिलाड़ी

587

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन की शुरुआत हो गई है और 23 मार्च को मोहाली के मैदान पर हुए मुक़ाबले के साथ आईपीएल फ्रैंचाइज़ी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भी इस सीजन के लिए अपने अभियान की शुरुआत कर दी है.

IPL 2024

सीजन के पहले मुक़ाबले ही मुक़ाबले में पंजाब किंग्स को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में 4 विकेट से जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल 2024 के सीजन के पहले मुक़ाबले में ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम से खेलने वाले इस बल्लेबाज़ ने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया है जो आईपीएल (IPL) के इतिहास में अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है.

पंजाब किंग्स के कप्तान ने आईपीएल क्रिकेट में लगाई 900 बाउंड्री

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की गिनती आईपीएल क्रिकेट के इतिहास में टॉप रन गेटर की लिस्ट में होती है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के पहले मुक़ाबले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंदों रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली इस 22 रनों की पारी में 4 बाउंड्री लगाई थी. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपनी पहली बाउंड्री लगाने के साथ ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल क्रिकेट के 900 बाउंड्री का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. शिखर धवन ने नाम अब आईपीएल (IPL) क्रिकेट में 903 बाउंड्री है.

यह भी पढ़े : 21 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज में दिखी युवराज सिंह की झलक, 320 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर वर्ल्ड कप टीम के लिए ठोकी दावेदारी

शिखर धवन के नाम है आईपीएल क्रिकेट में 6639 रन

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए आईपीएल 2023 के सीजन से कप्तानी करने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अब तक आईपीएल क्रिकेट में खेले 218 मुक़ाबलों में 35.31 की औसत और 127.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 6639 रन बनाए है. शिखर धवन ने इस दौरान आईपीएल (IPL) क्रिकेट में 50 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारी खेली है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम आईपीएल क्रिकेट में विराट कोहली के बाद सबसे अधिक रन है.

यह भी पढ़े : 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें IPL 2024 में नहीं मिलेगा एक भी मुकाबले में खेलने का मौका, नंबर 2 के नाम है सबसे अधिक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड