Home क्रिकेट 15 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने के लिए PCB चेयरमैन ने बनाई...

15 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने के लिए PCB चेयरमैन ने बनाई रणनीति, 2009 फाइनल के मैच विनर की कराई संन्यास से वापसी

2905

PCB : भारतीय क्रिकेट समर्थक समेत पाकिस्तान क्रिकेट समर्थक जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंडिया और पाकिस्तान के बीच में मुक़ाबले का इंतज़ार कर रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब साल 2009 में खेला था. साल 2009 में आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) ख़िताब जीतने वाली पाकिस्तान टीम ने पिछले 15 साल से कोई टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला है.

PCB

ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जितवाने के लिए ऐसी रणनीति तैयार की है जिसके अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2009) के फाइनल मुक़ाबले के सबसे बड़े मैच विनर की संन्यास से वापसी करवाने का ऐलान कर दिया है.

मोहम्मद आमिर ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापिस

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और उसके बाद दुनिया-भर में जाकर टी20 क्रिकेट खेल रहे है. मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिए गए अपने संन्यास से वापसी कर ली है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आएंगे.

यह भी पढ़े : IPL 2024 सीजन के शुरू होते ही पंजाब किंग्स ने बनाया ये बड़ा कीर्तिमान, लीग के इतिहास में ऐसा करने वाला पहला बल्लेबाज बना यह खिलाड़ी

इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद शानदार है मोहम्मद आमिर के आंकड़े

पाकिस्तान के लिए साल 2009 में अपना डेब्यू करने वाले मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने इंटरनेशनल लेवल पर 11 सालों तक पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मुक़ाबले खेले है. मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अब तक खेले 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट हासिल किए है, वहीं वनडे क्रिकेट में खेले 61 मुक़ाबलों में आमिर ने 81 विकेट और 50 टी20 मुक़ाबले में 59 विकेट है लेकिन साल 2020 में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनके खिलाफ हो रही साजिशों के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2009 के फाइनल में मोहम्मद आमिर ने लिया था दिलशान का विकेट

साल 2009 में इंग्लैंड में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने थी. मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने टी20 वर्ल्ड कप 2009 (T20 World Cup 2009) के फाइनल मुक़ाबले में तिलकरत्ने दिलशान के विकेट को झटकर मुक़ाबले में पाकिस्तान को काफी आगे धकेल दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने इस मुक़ाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया.

यह भी पढ़े : 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें IPL 2024 में नहीं मिलेगा एक भी मुकाबले में खेलने का मौका, नंबर 2 के नाम है सबसे अधिक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड