Home क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से चंद घंटो पहले भारतीय क्रिकेट को...

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से चंद घंटो पहले भारतीय क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

610

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में अभी केवल चंद घंटो का समय बाकि है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के शुभांरभ से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ- साथ घरेलू और आईपीएल (IPL) क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

T20 World Cup 2024

इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दिनेश कार्तिक ने किया संन्यास का ऐलान

साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से पोस्ट करते हुए लिखा कि

“मैं आप सभी से पिछले कुछ दिनों में मिले प्यार से खुद को काफी खुशकिस्मत समझ रहा हूं। मैं इसके लिए सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। काफी सोचने के बाद अब मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर रहा हूं और जीवन में दूसरी चीजों में आगे बढ़ना चाहता हूं। मैं इस मौके पर अपने सभी कोच, कप्तान, साथी खिलाड़ी, चयनकर्ताओं और सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

दिनेश कार्तिक ने अपने पोस्ट लिखा कि

“हमारे देश में काफी सारे लोग क्रिकेट खेलते हैं ऐसे में मैं खुद को किस्मत वाला मानता हूं जो मुझे भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला। बता दें कि कार्तिक ने इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उनके खेल के दिनों को दिखाया गया है”

यह भी पढ़े : 293 दिनों के बाद टीम इंडिया के खेलता नजर आएगा यह खिलाड़ी, वापसी के लिए लंबे समय से कर रहा था इंतजार

आईपीएल क्रिकेट से भी कर दिया है संन्यास का ऐलान

39 वर्षीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने हाल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (RCB VS RR) के खिलाफ हुए मुक़ाबले के बाद आईपीएल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था लेकिन आधिकारिक तौर पर इस तरह का दिनेश कार्तिक के द्वारा कोई रिएक्शन नहीं दिया गया था लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़े : टीम इंडिया के दिग्गज ने संन्यास लेकर चंद दिनों के अंदर संभाली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस टीम के लिए मेंटर की भूमिका में आएंगे नज़र