Jaydev Unadkat: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को बीते 1 वर्ष से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कोई मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन जयदेव उनादकट इस दौरान सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे. फरवरी 2024 में अपना आखिरी रेड बॉल मुकाबला खेलने के बाद जयदेव उनादकट जल्द ही क्रिकेट फील्ड पर वापसी करते हुए सौराष्ट्र और टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ इस टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
जयदेव उनादकट ने किया ससेक्स से जुड़ने का फैसला
काउंटी क्रिकेट के 2023 के संस्करण में भी जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने ससेक्स के लिए सीजन के अंतिम कुछ मुकाबले खेले थे. वहीं काउंटी के मौजूदा सीजन में भी जयदेव उनादकट जल्द ही ससेक्स से जुड़ने वाले है. इस सीजन जयदेव उनादकट अपना पहला मुकाबला यॉर्कशायर के खिलाफ खेलेंगे.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में 7 साल से नही मिला मौका, अब तूफानी शतक जड़ खिलाड़ी ने खटखाया सेलेक्टर्स का दरवाजा
पुजारा के साथ काउंटी क्रिकेट खेलेंगे जयदेव उनादकट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी ससेक्स के लिए ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे है. इस तरह यह लगातार दूसरा साल हो जाएगा जब चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) साथ में एक ही काउंटी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले पिछले काउंटी एडिशन में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की कप्तानी में भी जयदेव उनादकट को काउंटी क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था.
यह भी पढ़े: मोहम्मद शमी को लेकर आया बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप फाइनल के बाद इस टीम से खेलेंगे पहला मुकाबला