Home क्रिकेट IND vs BAN:बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैसा हो सकता है...

IND vs BAN:बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वॉड, जानें किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

201

IND vs BAN:  भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ दिनों से ब्रेक पर चल रही है। श्रीलंका के दौरे को खत्म करने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों की अगली सीरीज के बीच काफी लंबा वक्त मिला है। भारतीय टीम अब अपनी अगली सीरीज अगले महीनें बांग्लादेश के खिलाफ खेलने जा रही है। बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आ रही है, जहां भारत को बांग्लादेश से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही टीम इंडिया के स्क्वॉड के चयन में अभी तो काफी वक्त है।

IND vs BAN
Team India

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों का खेलना तय माना जा रहा है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का स्क्वॉड कैसा होने वाला है, ये हर कोई जानना चाहेगा। जहां सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही युवा स्टार खिलाड़ियों में किसे मौका मिलेगा, ये भी फैंस जानना चाहेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कैसा स्क्वॉड होगा ये तो वक्त बताएगा। लेकिन चलिए आपका बताते हैं इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड…

IND vs BAN
Team India

ये भी पढ़े-Team India:  बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को ये 3 गेंदबाज कर सकते हैं रिप्लेस

बैटिंग ऑर्डर में सभी प्रमुख बल्लेबाजों का खेलना तय

भारतीय क्रिकेट टीम की प्रेडिक्टेड स्क्वॉड की बात करें तो इसमें कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, ये तो तय है, साथ ही टीम के मुख्य खिलाड़ियों में जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का खेलना फिक्स है। टीम की बल्लेबाजी में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी मौका मिलेगा। तो वहीं अपनी डेब्यू सीरीज में प्रभावित करने वाले सरफराज खान का भी खेलना निश्चित है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। जो बतौर मुख्य विकेटकीपर खेल सकते हैं। तो वहीं ध्रुव जुरेल को बैक-अप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया जा सकता है।

4 स्पिनर्स के साथ इन 3 पेसर को मौका मिलना निश्चित

बल्लेबाजी में जबरदस्त स्ट्रैंथ देखी जा सकती है, तो साथ ही गेंदबाजी में भी वेराइटी देखने को मिल सकती है। टीम में इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को ब्रेक देना तय है तो वहीं मोहम्मद शमी भी पूरी तरह फिट नहीं है, ऐसे में तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी को लीड सकते हैं, तो साथ ही आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। इसके अलावा स्पिन बॉलिंग यूनिट में रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल और आर अश्विन की ऑलराउंडर तिकड़ी होगी, जो स्पिन के साथ ही बल्लेबाजी में भी योगदान देने का माद्दा रखते हैं, तो वहीं कुलदीप यादव का भी टीम में स्थान तय है। ऐसे में एक बहुत ही मजबूत 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड हो सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा