Home क्रिकेट Yuvraj Singh: सिक्सर किंग युवराज सिंह पर बनने जा रही है बायोपिक,...

Yuvraj Singh: सिक्सर किंग युवराज सिंह पर बनने जा रही है बायोपिक, जानें अपने रोल में किसे देखना चाहते हैं युवराज सिंह

99

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक कईं खिलाड़ियों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म से लेकर बायोपिक बन चुकी हैं। टीम इंडिया के इन दिग्गज खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर से लेकर महेन्द्र सिंह धोनी… कपिल देव से लेकर मोहम्मद अजहरूद्दीन और सौरव गांगुली की भी बायोपिक बनने पर काम चल रहा है। भारतीय क्रिकेट में इतने सारे खिलाड़ियों की बायोपिक बन चुकी है, जिसमें अब एक और नाम जुड़ने जा रहा है। टीम इंडिया के सिक्सर किंग के नाम से मशहूप युवराज सिंह पर भी बायोपिक बनने जा रही है।

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

युवराज सिंह के करियर की कहानी आएगी बड़े पर्दे पर

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह के फैंस को एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी मिली है, क्योंकि उनके फैंस अब अपने इस चहेते खिलाड़ी को रिल दुनिया में भी देख पाएंगे। जी हां… युवराज सिंह के जिंदगी से जुड़े संघर्ष से लेकर क्रिकेटर बनने और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ते तक के सफर को आप अब बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। क्योंकि अब सिक्सर किंग युवराज सिंह की कहानी बायोपिक में नजर आएगी। जिसका ऐलान हो चुका है।

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

ये भी पढ़े-Team India:  टीम इंडिया के लिए SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले टॉप-3 कप्तान

टी सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार और रवि भागचांदका करेंगे प्रोड्यूस

सोशल मीडिया पर पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की जिंदगी को लेकर बायोपिक बनाने की खबर मिली है। जहां बताया जा रहा है कि इस बायोपिक को टी-सीरीज के बैनर तले प्रड्यूसर किया जा रहा है। जिसमें  भूषण कुमार और रवि भगचांदका युवराज सिंह पर बनने जा रही इस बायोपिक को आपस में मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। टीम इंडिया के इस लीजेंड प्लेयर पर बन रही इस बायोपिक के बनने की खबर मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर युवराज सिंह के रोल के लिए फैंस सवाल कर रहे हैं। जहां फैंस पूछ रहे हैं कि युवराज सिंह का रोल इस बायोपिक में कौन निभाएगा?

युवराज सिंह चाहते हैं सिद्धांत चतुर्वेदी निभाए बायोपिक में उनका रोल

युवराज सिंह पर बनने जा रही इस बायोपिक में इस दिग्गज खिलाड़ी का किरदार कौनसा एक्टर निभाएगा? इसे लेकर तो अभी तक कोई पुष्टी नहीं की गई है, लेकिन इसे लेकर खुद युवराज सिंह ने अपनी पसंद बनायी थी। युवी ने पिछले ही दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर मेरी बायोपिक बनती है तो उसमें सिद्धांत चतुर्वेंदी को उनका किरदार निभाना चाहिए। सिद्धांत चर्तुवेदी की बात करें तो उनकी कद-काठी काफी हद तक युवराज सिंह की तरह मिलती जुलती है। तो वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि टाइगर श्रॉप को युवराज सिंह का रोल अदा करना चाहिए।