Home क्रिकेट U19 World Cup 2024 Point Table: यूथ वर्ल्ड कप की 4 सेमीफाइनलिस्ट...

U19 World Cup 2024 Point Table: यूथ वर्ल्ड कप की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें हुई तय, जानें कौनसी 4 टीमों ने किया टॉप-4 में प्रवेश, देखे पूरा पॉइंट टेबल

301

U19 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024) के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम तय हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बाद शनिवार को चौथी सेमीफाइन की टीम का नाम निश्चित हो गया है, जहां पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अपने आखिरी सुपर सिक्सेस मैच में बांग्लादेश अंडर-19 टीम को मात देकर अपना टॉप-4 में सुनिश्चित कर लिया है। इसके साथ ही अब इस यूथ अंडर-19 वर्ल्ड कप की जंग टॉप-4 में पहुंचनें जा रही है।

U19 World Cup 2024 Point Table
U19 World Cup 2024 Point Table

ग्रुप-1 से भारत के बाद पाकिस्तान ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

आईसीसी के इस मिनी वनडे वर्ल्ड कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसनें से सुपर सिक्सेज दौर में 12 टीमें पहुंचा। इन 12 टीमों के 2 ग्रुप की टीमें अपने मैचों में सेमीफाइनल में हिस्सा लेने के लिए आगे बढ़ी, जिसमें से ग्रुप-1 में भारत ने एकतरफा अंदाज में अपने सभी 4 मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी तो वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर अपना स्थान तय किया। पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने भी चारों ही मैच जीते, लेकिन उनकी नेट रनरेट भारत से काफी कम है। तो वो ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रही। वहीं बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और नेपाल की अंडर19 टीमें अंतिम-4 से चूक गई।

U19 World Cup 2024 Point Table
U19 WC Point Table

ये भी पढ़े-U19 World Cup 2024: टीम इंडिया के जूनियर्स का जलवा जारी, टॉप-4 में किया प्रवेश, इस टीम के साथ सेमीफाइनल होना तय

ग्रुप-2 से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने किया अपना नाम तय

सुपर सिक्सेस दौर के ग्रुप-2 में भी 6 टीमें थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान पक्का किया। जिन्होंने अपने 4 में से 3 मैचों में जीत हासिल की, तो वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा। उन्होंने 7 अंक अर्जित किए। वहीं मेजबान दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और उन्होंने अपने सुपर सिक्सेस दौर के 4 में से 3 मैच जीते और 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम कुछ खास नहीं कर सकी और वो सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई।

सेमीफाइनल मुकाबले

पहला सेमीफाइनल: भारत U19 वर्सेज दक्षिण अफ्रीका U19- इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत अंडर-19 और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच होगा। ये मुकाबला 6 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा। जो भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

दूसरा सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया U19 वर्सेज पाकिस्तान U19- इस इवेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 क्रिकेट टीम और पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। इस मैच का वेन्यू भी बेनोनी ही होगा और ये 7 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 से शुरू होने वाला है।

सुपर सिक्सेस, ग्रुप-1

टीममैचजीतहारपॉइंटनेट रनरेट
भारत U194408+3.155
पाकिस्तान U194408+0.288
बांग्लादेश U194224+1.008
आयरलैंड U194132-1.163
न्यूजीलैंड U194132-1.800
नेपाल U194040-1.762

सुपर सिक्सेस, ग्रुप-1

टीममैचजीतहारपॉइंटनेट रनरेट
ऑस्ट्रेलिया U194307+3.155
दक्षिण अफ्रीकाU194316+3.126
वेस्टइंडीज U194215+0.067
श्रीलंका U194224-0.160
इंग्लैंड U194132-1.223
जिम्बाब्वे U194041-3.424