Home क्रिकेट U19 World Cup 2024: टीम इंडिया के जूनियर्स का जलवा जारी, टॉप-4...

U19 World Cup 2024: टीम इंडिया के जूनियर्स का जलवा जारी, टॉप-4 में किया प्रवेश, इस टीम के साथ सेमीफाइनल होना तय

1126

U19 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले जा रहा जूनियर्स क्रिकेट का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इवेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024(ICC U19 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के बाद अब टीम इंडिया (Team India)  ने भी अंतिम चार में अपने कदम रख दिए हैं। टीम इंडिया के जूनियर्स (U19 Indian Cricket Team) क्रिकेटर का जलवा जारी है और उन्होंने सुपर-6 चरण के अपने अंतिम मैच में नेपाल (Nepal) को 132 रनों के बड़े अंतर के साथ मात देकर बहुत ही शान के साथ सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म कर दिया है।

U19 World Cup 2024
U19 Team India

भारतीय अंडर-19 टीम ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

शुक्रवार की रात को ब्लॉमफोंटेन में सुपर-6 के ग्रुप-1 से भारत और नेपाल की अंडर-19 क्रिकेट टीम (India U19 vs Nepal U19) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय जूनियर्स क्रिकेटर्स (India U19) का कमाल का प्रदर्शन रहा, जहां उन्होंने नेपाल को आसानी से मात देने के साथ ही ग्रुप-1 में पहले स्थान को सुरक्षित कर लिया है। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम (Indian Cricket U19 Team) ने इस चरण में अपने 4 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है और 8 अंक लेकर टॉप कर रहा है। वहीं इस ग्रुप से अब दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला होना बाकी है।

U19 World Cup 2024
U19 Team India

ये भी पढ़े-Ranji Trophy 2024: ‘12वीं फेल’ फिल्म के डायरेक्टर के बेटे का रणजी के रण में धमाल, बेटे ने किया खुलासा- क्यों चुना क्रिकेटर बनने का सपना

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी कर चुके हैं सेमीफाइनल में एन्ट्री, चौथी टीम पर फैसला आज

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स चरण के ग्रुप-2 से ऑस्ट्रेलिया (Australia U19 Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa U19 Team) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जिन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने अपने 4 में से 3 मैच जीते हैं, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने 4 में से 3 मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया है। अब ग्रुप-1 से भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया है। वहीं दूसरी टीम का फैसला आज पाकिस्तान और बांग्लादेश की यूथ टीम के बीच होने वाले मैच से होगा। पाकिस्तान की जीत उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचा देगी, लेकिन उनकी हार पर बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच नेट रनरेट में मामला फंस जाएगा।

ये भी पढ़े- Team India का ये खूंखार बल्लेबाज चोट से उबरा, 2 फरवरी को मैदान में तहलका मचाने को है तैयार

दक्षिण अफ्रीका U19 टीम से टीम इंडिया का सामना होना तय

अब सबसे बड़ा सवाल भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल मैच किसके खिलाफ होगा। तो इसमें अभी तो पूरी तरह से स्थिति साफ नहीं है, लेकिन नेट रनरेट और मौजूदा परिस्थितियों को देखे तो भारतीय अंडर-19 टीम को दक्षिण अफ्रीका से सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि ग्रुप-1 से भारत का नंबर-1 रहना तय है। जो ग्रुप-2 की दूसरे नंबर की टीम के साथ भिड़ेगी। भारत की इस समय नेट रनरेट +3.155 है वहीं पाकिस्तान की नेट रनरेट + 1.064 की है। अगर पाकिस्तान आज के मैच में बांग्लादेश को हराती है, तो भी उनके लिए भारतीय अंडर-19 टीम को नेट रनरेट में पछाड़ पाना असंभव सा लग रहा है। ऐसे में भारतीय अंडर-19 टीम सुपर सिक्स के ग्रुप-2 की दूसरे स्थान की टीम दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय अंडर-19 टीम का ये मैच 6 फरवरी को होगा, जो दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।