ICC WC 2023 IND VS AUS Final: भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे फॉर्मेट के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 अब अपने खिताबी जंग के लिए तैयार है। जहां रविवार, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जो यहां एक-दूसरे को मात देने के इरादें से मैदान में उतरेंगे। दोनों ही टीमें जिस फॉर्म से गुजर रही हैं, यहां एक बहुत ही रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
ICC WC 2023 IND VS AUS Final: टीम इंडिया के सामने होगी 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया
इस खिताबी जंग में रोहित शर्मा की अगुवायी में टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड कप ट्रॉफी के हैट्रिक पर होगी। जो 1983 और 2011 के बाद तीसरा खिताब जीतने के इरादें से मैदान में उतरेंगे। तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार पैट कमिंस की कप्तानी में चमचमाती ट्रॉफी जीतकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेंगे।
इस वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमें बहुत ही शानदार फॉर्म में दिख रही हैं, जहां भारत ने एक भी मैच नहीं गंवाया है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया शुरुआती 2 मैच हारने के बाद से लगातार जीत के रथ पर सवार है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
ICC WC 2023 IND VS AUS Final: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण किया जा रहा है। पूरे वर्ल्ड कप में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर फैंस के द्वारा मैच देखे गए। जिसके बाद अब फाइनल मैच देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में प्रसारण की बात करना भी जरूरी बन जाता है। जहां पर आप इस फाइनल मैच का मजा हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके साथ ही डीटीएच के प्लेट फॉर्म पर डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का प्रसारण किया जाएगा।
ICC WC 2023 IND VS AUS Final: पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने का मजा ही कुछ और होता है। यहां के मैदान के पिच की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जिस पिच पर फाइनल मैच होगा, वहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है। बल्लेबाजों के लिए अनुकूल इस पिच पर गेंदबाज भी अपना दम दिखा सकते हैं।
इस ट्रैक पर बॉलिंग की बात करें तो शुरुआत में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मूवमेंट हासिल हो सकता है, तो बाद में मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। कुल मिलाकर अहमदाबाद की ये पिच एक क्रिकेटिंग पिच है, जिस पर एक गेंद और बल्ले से बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Weather Report:- भारत में इन दिनों नवंबर का महीना चल रहा है, जहां सर्दी लगभग अपना पूरा रूप दिखाने लगती है, लेकिन गुजरात की तरफ दिन में कुछ गर्मी जैसा मौसम नजर आ रहा है। रविवार को होने वाले फाइनल मैच के दिन के मौसम की बात करें तो इस दिन भी मौसम दिन में इतना ज्यादा ठंड़ा नहीं दिखेगा, तो वहीं शाम ढलते-ढलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
फाइनल मैच के दिन अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जहां आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। तो वहीं यहां के तापमान की बात करें तो इस दिन अधिकतम 33 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्शियस रहेगा।
ICC WC 2023 IND VS AUS Final: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया:- डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा
ICC WC 2023 IND VS AUS Final: फाइनल मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवीन्द्र जडेजा, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
Captain:- रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर
Vice Captain:- विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया का फुल स्क्वॉड
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया:- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट