Home क्रिकेट ICC WC 2023 IND VS NZ 1ST Semifinal: भारत और न्यूजीलैंड में...

ICC WC 2023 IND VS NZ 1ST Semifinal: भारत और न्यूजीलैंड में दिखेगी फाइनल में पहुंचने की जंग, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

1857

ICC WC 2023: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैचों का राउंड खत्म होने के बाद अब सेमीफाइनल का रोमांच दिखने वाला है। टॉप-4 की जंग में बुधवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। जो इस टक्कर के लिए तैयार हैं।

ICC WC 2023
IND vs NZ (Source_Google)

दोनों ही टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जहां भारतीय टीम अपने अजेय क्रम को बरकरार रखते हुए फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी, तो वहीं कीवी टीम भी भारत पर वार करने का मौका नहीं चूकना चाहेगा।

टीम इंडिया है न्यूजीलैंड से हिसाब चुकता करने को तैयार

इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपनी सबसे बेहतरीन फॉर्म में दिख रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने लीग राउंड को पूरी तरह से अपने नाम किया। जिसके बाद वो सेमीफाइनल में भी उसी लय बनाए रखने के इरादें से मैदान में उतरेगी। वहीं न्यूजीलैंड को भी बिल्कुल कमतर नहीं माना जा सकता है।

भले ही वो लीग राउंड के आखिरी कुछ मैचों में राह से भटकी हो, लेकिन लगातार तीसरी बार फाइनल में कदम रखने के सपने को पूरा करना चाहेंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

ICC WC 2023
ICC WC 2023

ये भी पढ़े-IND vs NZ Semi-final: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए अंपायर्स का ऐलान, ये दिग्गज अंपायर्स आएंगे नजर

कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।

अब फैंस की नजरें पूरी तरह से बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच पर है। जिसके प्रसारण की बात करें तो सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मैच का मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:-  भारत के सबसे चर्चित क्रिकेट स्टेडियम में से एक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बात ही कुछ और है। यहां पर खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां की सतह बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल मानी जाती है। जिस पर बल्लेबाजों का खेलना आसान है।

इस पिच पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है और शॉट लगाना भी बिल्कुल आसान है। ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस पिच पर बल्लेबाजी को फायदा होने के साथ ही बीच के सफर में गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है। कुल मिलाकर इस ट्रैक पर एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद है।

Weather Report:-  पिछले कुछ दिनों से भारत में सर्दी ने अपना जोर पकड़ा है। जहां तापमान में गिरावट देखी जा रही है। लेकिन मुंबई के मौसम की बात करें तो यहां सर्दी का इतना असर फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। समुद्र के किनारे बसे इस शहर में सेमीफाइनल मैच के मौसम को जानना बहुत ही जरूरी है।

अगर बुधवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में मौसम की बात करें तो यहां पर बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। मुंबई में मौसम की बात करें तो यहां पर इस दिन अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्शियस रहेगा।

दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड:-डेवॉन कॉनवे, रचिन रवीन्द्र, केन विलियम्सन(कप्तान) डैरिल मिचेल, टॉम लाथम(विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्समार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

भारत-न्यूजीलैंड मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- रोहित शर्मा, रचिन रवीन्द्र, विराट कोहली, केन विलियम्सन, केएल राहुल, डैरिल मिचेल, रवीन्द्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

Captain:-  विराट कोहली, केन विलियम्सन

Vice Captain:-  मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट

भारत और न्यूजीलैंड का फुल स्क्वॉड

भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड:- केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिशेल, जिमी नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन