Home क्रिकेट ICC WC 2023 AUS vs SA 2nd Semi-final: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका...

ICC WC 2023 AUS vs SA 2nd Semi-final: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी फाइनल में पहुंचने की भिड़ंत, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

1565

ICC WC 2023: क्रिकेट जगत के सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल मैचों पर हर किसी की नजरें हैं, जहां पहले सेमीफाइनल मैच के बाद अब गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच पर नजरें लगी हुई हैं। 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

ICC WC 2023
AUS VS SA

कोलकाता के ईडन गार्डन के ऐतिहासिक मैदान में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम लीग राउंड में बराबर 7-7 मैच जीतकर यहां तक पहुंचे हैं, जो अब यहां से खिताबी मुकाबले में पहुंचने के इरादें से खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले में एक बेहतरीन मैच की उम्मीद है। दोनों ही टीमों के बीच लीग राउंड में आपसी टक्कर में दक्षिण अफ्रीका की टीम हावी रही थी। अब यहां दक्षिण अफ्रीका उस लय को बनाए रखने उतरेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।

ऐसे में यहां इस मैच में एक बेहतरीन और रोमांचक मैच की उम्मीद की जा सकती है।तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 IND VS NZ 1ST Semifinal: भारत और न्यूजीलैंड में दिखेगी फाइनल में पहुंचने की जंग, जानें अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।

सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच का हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

पिच एवं मौसम रिपोर्ट

Pitch Report:-कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच होने वाला है। इस मैच के लिए यहां की पिच के हाल की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजी के लिए तो अच्छी है, जहां पर रन बनते देखे जा सकते हैं।

तो साथ ही इस पिच पर गेंदबाजों के लिए भी मदद है। ठोस पिच होने और बाउन्ड्री लाइन छोटी होने के कारण गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और रन भी खूब बनते हैं, लेकिन गेंदबाजी में शुरुआत में जहां पेस अटैक को मदद मिलती है, तो वहीं बाद के बीच के ओवर्स में स्पिन गेंदबाज भी इस पिच पर फायदा उठा सकते हैं। कुल मिलाकर ये एक क्रिकेटिंग पिच है।

Weather Report:-  कोलकाता में सर्दी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है, तो साथ ही यहां पर सर्दी के साथ ही आसमान में बादल भी बारिश जैसा माहौल बना रहे हैं। अगर कोलकाता में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच की बात करें तो इस दिन आसामान में बादल नजर आ सकते हैं।

इस मैच के दिन बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। कोलकाता में गुरुवार 16 नवंबर के दिन के मौसम की बात करें तो इस दिन तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है, जहां अधिकतम 27 डिग्री सेल्शियस तक तापमान रह सकता है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्शियस रहने की संभावना है।

दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया:- डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा

दक्षिण अफ्रीका:- क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा(कप्तान), रासी वानडेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:-  डेविड वार्नर, क्विंटन डी कॉक, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, एडेन मार्करम, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, एडम जाम्पा

Captain:-  डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल

Vice Captain:- एडम जाम्पा, क्विंटन डी कॉक

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का फुल स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया:- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट

दक्षिण अफ्रीका:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वानडेर डुसेन, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएट्जी