Home क्रिकेट IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस हुई रोचक, जानें 24वें मैच...

IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस हुई रोचक, जानें 24वें मैच के बाद किसके सिर सजी है कैप

179

IPL 2023: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी केशरिच टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) का रोमांच पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में हल्ला बोल रहा है। इस रोमांच के सागर में इन दिनों फैंस पूरी तरह से डूबे नजर आ रहे हैं। फैंस का इस लीग में जैसे-जैसे कारवां आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही एंटरटेनमेंट का डॉज दोगुना होता जा रहा है। इसी फुल तड़के के साथ 16वें सीजन के मैच होते जा रहे हैं, जिसका सोमवार को एक और मुकाबला खेला गया। सोमवार को सोमवार को बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को मिला, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने हाई स्कोरिंग मैच में 8 रन से बाजी मारी।

IPL 2023
IPL 2023

ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस होती जा रही है दिलचस्प

आईपीएल(IPL-16) के इस सीजन का ये 24वां मैच रहा, जिसके बाद पॉइंट टेबल में भी उतार-चढ़ाव देखा गया तो साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर भी फाइट बड़ी इंटरेस्टिंग होती जा रही है। रनों की रेस और विकेट की होड़ में हर दिन हर मैच के साथ तस्वीर बदलती जा रही है। इसी बीच एक बार फिर से ऑरेंज और पर्पल कैप की कंपीटिशन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

ये भी पढ़े- IPL 2023: ‘धोनी जैसा कप्तान ना कभी हुआ है ना कभी होगा’, इस दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान

IPL 2023
IPL 2023

ऑरेंज कैप की दावेदारी पेश कर रहे हैं ये टॉप-5 बल्लेबाज

आईपीएल के इस हाई प्रोफाइल लीग का 16वां सीजन अपने पूरे शबाब पर है। इस दौरान जिस तरह से हर मैच में रोमांच दिख रहा है, उसी तरह की जंग खिलाड़ियों के बीच भी हो रही है। ऑरेंज कैप में शामिल खिलाड़ियों की बात करें तो यहां आज के मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने शानदार पारी खेल सबसे आगे निकल आए। उनके अब इस सीजन 5 मैचों में 259 रन हो गए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर केकेआर के वेंकटेश अय्यर हैं, जो 5 मैच में 234 रन बना चुके हैं। इसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का नंबर आता है, जिनके नाम 4 मैचों में 233 रन हैं। वहीं चौथे स्थान पर गुजरात के शुभमन गिल हैं, जिनके नाम 5 मैच में 228 रन है। तो दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने भी 5 मैचों में 228 रन ही बनाए हैं। विराट टॉप-5 से बाहर निकल गए हैं।

क्र.सं.बल्लेबाजमैचरन
1.फाफ डू प्लेसिस(KKR)5259
2.वेंकटेश अय्यर(KKR)5234
3.शिखर धवन4233
4.शुभमन गिल(GT)5228
5.डेविड वार्नर(DC)5228

पर्पल कैप की दावेदारी में इन 5 गेंदबाजों के बीच होड़

इसी तरह से जब गेंदबाजी में बात करें तो पर्पल कैप को अपने सिर सजाने के लिए काफी टफ फाइट चल रही है। इस मामले में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के चतुर स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल फिर से नंबर वन पर आ पहुंचे हैं, जहां वो अब तक 5 मैच में सबसे ज्यादा 11 विकेट ले चुके हैं, दूसरे नंबर पर लखनऊ के मार्क वुड ने अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है, जिन्होंने 5 मैच में 11 विकेट झटके हैं। इसके बाद गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने भी 5 मैच में 11 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं इसके बाद आज के मैच में 3 विकेट लेने के साथ ही मोहम्मद शमी भी डबल डिजिट में पहुंच चुके हैं, जो 5 मैच में 10 विकेट निकाल चुके हैं, तो 5वें नंबर पर अब चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे पहुंच गए, जिन्होंने  5 मैचों में 10 विकेट झटके हैं।

क्र.सं.गेंदबाजमैचविकेट
1.युजवेन्द्र चहल(RR)511
2.मार्क वुड(LSG)411
3.राशिद खान(GT)511
4.मोहम्मद शमी(GT)510
5.तुषार देशपांडे (CSK)510