WTC FINAL 2023: विश्व क्रिकेट में पिछले करीब 2 महीनों से पूरी इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा था। इस मेगा टी20 इवेंट के खत्म होने के बाद अब फैंस की नजरें इंटरनेशनल क्रिकेट सर्किट पर जा टिकी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट गलियारों में आईपीएल के खत्म होने के बाद ही अब एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है, जहां 7 जून से 11 जून के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच होने जा रहा है। जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होने जा रही है। इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार खड़ी हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है WTC FINAL 2023
आईसीसी के टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट के इस दूसरे संस्करण में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इन दिनों इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और कड़ी मेहनत में जुट गई हैं। 7 से 11 जून तक खेले जाने वाले इस मैच में जहां भारत लगातार दूसरी बार फाइनल मैच खेलने उतरेगी, तो वहीं 2021-23 के सत्र में टेबल टॉप करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार खेलने जा रही है, दोनों ही टीमें इस खिताबी जंग को अपने नाम करने के इरादें से मैदान में उतरने वाली हैं। ऐसे में एक रोचक मैच की उम्मीद की जा रही है।
बारिश ने डाला खलल तो कैसे होगा विजेता का फैसला?
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड की सरजमीं पर होना है, ऐसे में वहां के मौसम को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इंग्लिश कंडिशन में कभी भी बारिश खलल डाल सकती है, ऐसे में आईसीसी ने पहले से ही 12 जून को छठे दिन रिजर्व डे के रूप में घोषित किया है। लेकिन बारिश ने अगर इस मैच में ज्यादा व्यवधान डाला और मैच इन 6 दिनों में भी पूरा नहीं खेला जा सका तो विजेता का फैसला कैसे होगा ये भी जानने को लेकर फैंस काफी उत्सुक होंगे। ऐसे में आपको हम आईसीसी के द्वारा इस मैच के नियम को बताते हैं।
आईसीसी ने बनाया नियम, मैच का नहीं निकला परिणाम तो होगा संयुक्त विजेता
वैसे तो मौसम को देखते हुए माना जा रहा है कि मैच को रिजर्व डे तक तो पूरा कराया जा सकता है, लेकिन कहीं बारिश ने अडंगा डाला तो विजेता टीम का फैसला करने के लिए आईसीसी ने एक बहुत ही खास नियम बनाया है, इसमें आईपीएल जैसा नियम नहीं होगा, बल्कि अगर यहां पर मैच नहीं खेला गया, तो अंत में दोनों ही टीमें यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। मैच में जीतने वाली टीम की विनिंग प्राइज 13 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है, ऐसे में यहां संयुक्त विजेता दोनों पर दोनों ही टीमों को 6-6 करोड़ रुपये विनिंग प्राइज के रूप में बांट दिया जाएगा।